T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत के बाद रिंकू सिंह के खाते में आया कितना ईनाम

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार की राशि देने का ऐलान किया। विश्व कप जीतने वाली 15 सदस्यीय टीम के सदस्यों के खाते में 5-5 करोड़ रुपये आए लेकिन क्या आप जानते हैं रिंकू सिंह सहित टीम के साथ ट्रैवल करने वाले रिजर्व प्लेयर्स के हिस्से में कितनी ईनामी राशि आई।

01 / 06
Share

विश्व कप में चार खिलाड़ी थे रिजर्व लिस्ट में

टी20 विश्व कप 2024 के लिए चार भारतीय रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम के साथ थे।और पढ़ें

02 / 06
Share

चारों के खाते में आए एक-एक करोड़

इन चारों रिजर्व प्लेयर्स के खाते में 125 करोड़ की ईनामी राशि में से 1-1 करोड़ रुपये आए। इन्होंने टीम के साथ नेट सेशन में लगातार शिरकत की। और पढ़ें

03 / 06
Share

मिली थ्रो डाउन एक्सपर्ट से कम राशि

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ रहे रिजर्व खिलाड़ियों को थ्रो-डाउन एक्सपर्ट, मसाज करने वालों से भी कम राशि मिली। थ्रो-डाउन एक्सपर्ट, मसाज करने वालों के खाते में 2-2 करोड़ रुपये की राशि आई।और पढ़ें

04 / 06
Share

चयनकर्ताओं को मिला इतना ईनाम

टी20 विश्व कप के लिए चयन करने वाली अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयनसमिति के सदस्यों को भी 125 करोड़ रुपये में से 1-1 करोड़ रुपये आए।और पढ़ें

05 / 06
Share

बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में हैं रिंकू

रिंकू सिंह का नाम बीसीसीआई की सालाना कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल है। उन्हें ग्रेड सी में उन्हें एक करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। और पढ़ें

06 / 06
Share

आईपीएल से होती है 55 लाख कमाई

रिंकू सिंह को आईपीएल में केकेआर ने साल 2022 में 55 लाख रुपये में खरीदा गया था। साल 2018 में वो 80 लाख रुपये में नीलाम हुए थे। और पढ़ें