खुल गया रिंकू सिंह के 'Gods Plan' टैटू बनाने का राज

Rinku Singh Gods Plan Tatoo Story: अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के लिए कम समय में अपनी अलग पहचान बना चुके युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने गॉड्स प्लास टैटू का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने खुलासा किया कि इस टैटू के पीछे की कहानी क्या है।

क्या है गॉड्स प्लास टैटू का राज
01 / 05

क्या है गॉड्स प्लास टैटू का राज

भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को ग्वालियर में शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले रिंकू सिंह ने अपने 'गॉड प्लान' टैटू के पीछे की अनकही कहानी का खुलासा किया।

क्यों बनाया यह टैटू
02 / 05

क्यों बनाया यह टैटू

बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में रिंकू ने कहा, "हर कोई जानता है कि मेरे पास एक मशहूर स्टेटमेंट है 'गॉड्स प्लान'। मैंने उसी के आधार पर अपना टैटू डिजाइन किया है। इसे बनवाए हुए कुछ हफ्ते हो चुके हैं। इस टैटू में 'गॉड्स प्लान' शब्द एक सर्कल के अंदर लिखा गया है जो सूर्य का प्रतीक है।

5 छक्के का प्रतीक है टैटू
03 / 05

5 छक्के का प्रतीक है टैटू

"टैटू का मुख्य पहलू आईपीएल में मेरे द्वारा लगाए गए पांच छक्कों का प्रतीक है। दो कवर पर, एक लॉन्ग-ऑन, लॉन्ग-ऑफ और एक डीप फाइन-लेग पर। इसने मेरी जिंदगी बदल दी और लोग मुझे जानने लगे। इसलिए मैंने सोचा था कि मैं उन्हें टैटू में शामिल करूंगा।"

5 छक्कों ने दिलाई शोहरत
04 / 05

5 छक्कों ने दिलाई शोहरत

रिंकू आईपीएल 2023 के मैच की आखिरी पांच गेंदों पर गुजरात टाइटन्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को लगातार पांच छक्के लगाकर एक असंभव और रोमांचक जीत अपनी टीम के लिए हासिल की और रातों-रात स्टार बन गए।

अगस्त 2023 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
05 / 05

अगस्त 2023 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू

अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से रिंकू भारत के लिए फिनिशर के रूप में सफल रहे। उन्होंने 23 मैचों में 174.16 की स्ट्राइक-रेट से 418 रन बनाए हैं। जबकि उसी साल बाद में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपना वनडे डेब्यू भी किया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited