ऋषभ पंत ने की एमएस धोनी के धांसू रिकॉर्ड की बराबरी

Most Test Century by Indian Wicket Keeper: भारत के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 632 दिन लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी का जश्न बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़कर मनाया। पंत ने 128 गेंद में 109 रन की पारी खेली और भारत को 500 से ज्यादा की बढ़त बनाने में अहम भूमिका अदा की। पंत ने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के जड़े। उनके और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी हुई। अपनी शतकीय पारी के दौरान पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना छठा शतक जड़ा और एमएस धोनी के टेस्ट रिकॉर्ड की बल्लेबाजी कर ली।

01 / 05
Share

पंत ने 632 दिन बाद की टेस्ट में धमाकेदार वापसी

ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट इस मुकाबले से पहले खेला था। उस मैच में उन्होंने 93 रन की पारी खेली थी और शतक से चूक गए थे। उसके बाद पंत 31 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए और दो साल बाद उनकी टी20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया में वापसी हुई। टेस्ट टीम में उनकी वापसी बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में हुई और वापसी करते ही शतक जड़ दिया।

02 / 05
Share

धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

ऋषभ पंत चेन्नई में शतक जड़ते ही एमएस धोनी के साथ साझा रूप से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। दोनों के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6-6 शतक दर्ज हो गए हैं। इस सूची में दूसरे पायदान पर 3 शतक के साथ रिद्धिमान साहा हैं।

03 / 05
Share

90 टेस्ट में धोनी ने जड़े 6 शतक

एमएस धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 144 पारियों में 4876 रन 38.09 के औसत से बनाए। जिसमें 6 शतक शामिल थे। धोनी का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 224 रन था ये पारी उन्होंने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेली थी। धोनी एशिया के बाहर कोई शतक नहीं जड़ सके। घर से बाहर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में शतक जड़ा।

04 / 05
Share

34वें टेस्ट में पंत ने जड़ा छठा शतक

ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का छठा शतक करियर के 34वें टेस्ट की 58वीं पारी में जड़ दिया। पंत के 6 टेस्ट शतक में से 4 विदेशी सरजमीं पर जड़े हैं। ये पंत भारत में दूसरा शतक है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने साल 2021 में अहमदाबाद में 101 रन की पारी खेली थी।

05 / 05
Share

SENA देशों में जड़े हैं 4 शतक

ऋषभ पंत अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड ओवल में साल 2018 में 114, साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 159*और साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में 100* और साल 2022 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में 146 रन की पारी खेली हैं।