नीरज ने जीता गोल्ड तो आप भी बन सकते हैं लखपति, पंत ने दिया ऑफर

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने खेल प्रेमियों के लिए लखपति बनने का एक अनोखा ऑफर दिया है। उनका यह ऑफर नीरज चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक से जुड़ा हुआ है जिसका फायदा कोई भी खेल प्रेमी उठा सकते हैं। उन्होंने यह खुला ऑफर एक्स पर दिया है।

पंत का लखपति बनने का ऑफर
01 / 06

पंत का लखपति बनने का ऑफर

पूरा देश पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट के मेडल जीतने की आस लगा रहा है। इस बीच भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने फैंस के लिए एक अनोखा ऑफर सामने रखा है जिससे कोई भी फैन लखपति बन सकता है।

मेडल के बड़े दावेदार नीरज
02 / 06

मेडल के बड़े दावेदार नीरज

नीरज चोपड़ा पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं। जिस तरह ने उन्होंने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है उसको देखते हुए यह माना जा रहा है कि वह अपना गोल्ड डिफेंड करने में कामयाब हो जाएंगे।

8934 मीटर का थ्रो
03 / 06

89.34 मीटर का थ्रो

नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड के पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बना ली। वह 8 अगस्त को फाइनल मुकाबले में उतरेंगे।

ऋषभ पंत ने दिया ऑफर
04 / 06

ऋषभ पंत ने दिया ऑफर

इस बीच ऋषभ पंत ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से फैंस को लखपति बनने का ऑफर दिया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि अगर नीरज गोल्ड मेडल जीतते हैं तो एक विनर को वह 100089 रुपये देंगे।​

पंत ने रखी है खास शर्त
05 / 06

पंत ने रखी है खास शर्त

ऋषभ पंत ने इसके लिए खास शर्त रखी है। उन्होंने लिखा है कि इस पोस्ट को सबसे ज्यादा लाइक और पोस्ट करेंगे। बाकी 10 विजेता को फ्लाइट टिकट देने की बात भी कही गई है।

क्या पंत का अकाउंट हो गया हैक
06 / 06

क्या पंत का अकाउंट हो गया हैक?

पंत ने अपने एथलीट को सपोर्ट करने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला है, लेकिन पैसे भेजे जाने के नाम पर कुछ फैंस ऐसी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि लगता है पंत का अकाउंट हैक हो गया है। हालांकि, इस बारे में पंत की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited