शतक से चूक कर भी पंत ने रच दिया इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने एक अहम पारी खेली। पंत की इस पारी के दम पर भारत ने 28 रन की बढ़त हासिल की। इस दौरान वह शतक से तो चूक गए लेकिन इतिहास रच गए।

ऋषभ पंत की अहम पारी
01 / 05

ऋषभ पंत की अहम पारी

ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक अहम पारी खेली। उन्होंने आउट होने से पहले 59 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। वह ईश सोढ़ी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

गिल के साथ साझेदारी
02 / 05

गिल के साथ साझेदारी

ऋषभ पंत ने 60 रन की इस पारी के दौरान गिल के साथ 5वें विकेट के लिए 96 रन जोड़े और टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला। दोनों ने टीम इंडिया के स्कोर को 84-4 से लेकर 180 रन तक पहुंचाया।

36 गेंद में पूरा किया अर्धशतक
03 / 05

36 गेंद में पूरा किया अर्धशतक

ऋषभ पंत ने इस दौरान केवल 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है।

शानदार लय में पंत
04 / 05

शानदार लय में पंत

पंत का इस सीरीज में यह दूसरा अर्धशतक है। दोनों ही अर्धशतक तब आया है जब टीम शुरुआती विकेट खोकर मुश्किल में थी।

सबसे सफल बल्लेबाज
05 / 05

सबसे सफल बल्लेबाज

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की ओर से वह सबसे सफल बल्लेबाज हैं। 3 मैच की 5 पारी में पंत 39.40 की औसत से 197 रन बना चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited