शतक से चूक कर भी पंत ने रच दिया इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने एक अहम पारी खेली। पंत की इस पारी के दम पर भारत ने 28 रन की बढ़त हासिल की। इस दौरान वह शतक से तो चूक गए लेकिन इतिहास रच गए।

01 / 05
Share

ऋषभ पंत की अहम पारी

ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक अहम पारी खेली। उन्होंने आउट होने से पहले 59 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। वह ईश सोढ़ी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए।

02 / 05
Share

गिल के साथ साझेदारी

ऋषभ पंत ने 60 रन की इस पारी के दौरान गिल के साथ 5वें विकेट के लिए 96 रन जोड़े और टीम इंडिया को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला। दोनों ने टीम इंडिया के स्कोर को 84-4 से लेकर 180 रन तक पहुंचाया।

03 / 05
Share

36 गेंद में पूरा किया अर्धशतक

ऋषभ पंत ने इस दौरान केवल 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक है।

04 / 05
Share

शानदार लय में पंत

पंत का इस सीरीज में यह दूसरा अर्धशतक है। दोनों ही अर्धशतक तब आया है जब टीम शुरुआती विकेट खोकर मुश्किल में थी।

05 / 05
Share

सबसे सफल बल्लेबाज

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में भारत की ओर से वह सबसे सफल बल्लेबाज हैं। 3 मैच की 5 पारी में पंत 39.40 की औसत से 197 रन बना चुके हैं।