रोहित के बाद ये 30 वर्षीय खिलाड़ी बन सकता है भारत का अगला कप्तान, पुजारा की भविष्यवाणी

Team India new captain: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम की पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और जीत दिलाई थी। हालांकि दूसरे मैच में रोहित शर्मा दोबारा टीम की कमान संभालेंगे। इसी बीच एक बार फिर से रोहित की जगह कप्तान कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इसी बीच चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।


बुमराह ने कप्तानी से किया इंप्रेस
01 / 05

बुमराह ने कप्तानी से किया इंप्रेस

जसप्रीत बुमराह ने रोहित की गैरमौजूदगी में पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने सही गेंदबाजी बदलाव किए और टीम की जीत में खास भूमिका निभाई।

पंत भी रेस में शामिल
02 / 05

पंत भी रेस में शामिल

जसप्रीत बुमराह के अलावा ऋषभ पंत का भी नाम कप्तान के रुप लंबे समय से देखा जा रहा है। पंत टेस्ट में भारत की नींव है और कई बड़ी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स पहले ये दावा कर चुके हैं कि पंत रोहित के उत्तराधिकारी होंगे।

पुजारा की बड़ी भविष्यवाणी
03 / 05

पुजारा की बड़ी भविष्यवाणी

चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं और भारत को रोहित शर्मा के इस पद से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देखना चाहिए।

बुमराह को इसीलिए बनना चाहिए कप्तान
04 / 05

बुमराह को इसीलिए बनना चाहिए कप्तान

पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा है कि 'भारत जब घरेलू धरती पर श्रृंखला में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने नेतृत्वकौशल की शानदार बानगी पेश की।मेरा मानना है कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं। आप उन्हें देखिए, वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते, वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं।'और पढ़ें

रोहित पर होगा दबाव
05 / 05

रोहित पर होगा दबाव

जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को पर्थ टेस्ट मैच में जीत दिला दी है ऐसे में दूसरे मैच में कप्तान के रुप में वापसी कर रहे रोहित पर जीत का दवाब जरूर रहेगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited