रोहित के बाद ये 30 वर्षीय खिलाड़ी बन सकता है भारत का अगला कप्तान, पुजारा की भविष्यवाणी

Team India new captain: भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। टीम की पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की थी और जीत दिलाई थी। हालांकि दूसरे मैच में रोहित शर्मा दोबारा टीम की कमान संभालेंगे। इसी बीच एक बार फिर से रोहित की जगह कप्तान कौन होगा इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इसी बीच चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया के अगले कप्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।


01 / 05
Share

बुमराह ने कप्तानी से किया इंप्रेस

जसप्रीत बुमराह ने रोहित की गैरमौजूदगी में पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपनी कप्तानी से सभी का दिल जीत लिया था। उन्होंने सही गेंदबाजी बदलाव किए और टीम की जीत में खास भूमिका निभाई।

02 / 05
Share

पंत भी रेस में शामिल

जसप्रीत बुमराह के अलावा ऋषभ पंत का भी नाम कप्तान के रुप लंबे समय से देखा जा रहा है। पंत टेस्ट में भारत की नींव है और कई बड़ी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स पहले ये दावा कर चुके हैं कि पंत रोहित के उत्तराधिकारी होंगे।

03 / 05
Share

पुजारा की बड़ी भविष्यवाणी

चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं और भारत को रोहित शर्मा के इस पद से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देखना चाहिए।

04 / 05
Share

बुमराह को इसीलिए बनना चाहिए कप्तान

पुजारा ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा है कि 'भारत जब घरेलू धरती पर श्रृंखला में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने नेतृत्वकौशल की शानदार बानगी पेश की।मेरा मानना है कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं। आप उन्हें देखिए, वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते, वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं।'

05 / 05
Share

रोहित पर होगा दबाव

जसप्रीत बुमराह ने अपनी कप्तानी में भारत को पर्थ टेस्ट मैच में जीत दिला दी है ऐसे में दूसरे मैच में कप्तान के रुप में वापसी कर रहे रोहित पर जीत का दवाब जरूर रहेगा।