क्या टीम इंडिया के लिए लकी साबित होगा ऋषभ पंत का नर्वस नाइंटीज
Rishabh Pant 99: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक से चूक गए। पंत 99(105) रन बनाकर ओ'रोर्क की गेंद पर बोल्ड हो गए। गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई स्टंप्स पर जा लगी। पंत करियर में सातवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। इससे पहले छह बार पंत जब नर्वस नाइंटीज पर टेस्ट क्रिकेट में आउट हुए उनमें से केवल एक बार भारतीय टीम को हार मिली है। चार बार टीम इंडिया को जीत मिली जबकि एक मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। ऐसे में भारतीय टीम के लिए क्या ऋषभ पंत का नर्वस नाइंटीज स्कोर लकी चार्म साबित होगा? आइए नजर डालते हैं पंत के पिछले छह नर्वस नाइंटीज स्कोर और उन मैचों के परिणाम पर
93(104)मीरपुर-2022-जीत
बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर 2022 में मीरपुर में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 104 गेंद में 93 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 3 विकेट के अंतर से जीत दर्ज की थी।
96(97)मोहाली-2022-जीत
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 97 गेंद में 96 रन की पारी खेली थी और पहली पारी में टीम इंडिया को 8 विकेट पर 574 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी। इस मैच में टीम इंडिया ने अंत में पारी और 222 रन के अंतर से जीत दर्ज की थी।
91(88) चेन्नई-2021-हार
साल 2021 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 88 गेंद में 91 रन की पारी खेली थी। इस मैच में टीम इंडिया को 227 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
97(118) सिडनी-2021-ड्रॉ
ऋषभ पंत ने साल 2021 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में 118 गेंद में 97 रन की पारी खेली थी। इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 407 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम इंडिया हासिल नहीं कर सकी थी और मुकाबला ड्रॉ रहा था।
92(134) हैदराबाद-2018-जीत
ऋषभ ने साल 2018 में हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 गेंद में 92 रन की पारी खेली थी। पारी में वो टीम के टॉप स्कोरर रहे थे और टीम इंडिया इस मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया था।
92(84) राजकोट-2018-जीत
ऋषभ ने साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में 84 गेंद में 92 रन की पारी खेली थी। इस मैच को भारतीय टीम ने पारी और 272 रन के अंतर से अपने नाम किया था।
IPL में KKR नहीं इस टीम को खरीदना चाहते थे शाहरुख खान, ललित मोदी का बड़ा खुलासा
IQ Test: दिमाग का पुर्जा-पुर्जा हिल जाएगा, फिर भी नहीं ढूंढ पाएंगे 52, क्या आपको नजर आया?
Chanakya Niti: अमीर बना देंगी ये अच्छी आदतें, सफलता की देती हैं गारंटी
अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह से चर्चा में नाम, जानिए किताब में क्या लिखा था ऐश्वर्या राय के उस खास दोस्त ने
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
Maharashtra Election Result 2024: हारते-हारते बचे नाना पटोले, दिग्गजों का भी यही हाल; जानें महाराष्ट्र में सबसे अधिक और सबसे कम वोटों से जीतने वाले उम्मीदवार
नोएडा में शर्मनाक करतूत, युवकों ने फ्लैट पर बंधक बनाकर युवती से किया गैंगरेप; मामला दर्ज
Utpanna Ekadashi 2024 Date: एकादशी व्रत की करना चाहते हैं शुरुआत, तो नवंबर की ये एकादशी है खास
Peacock Rangoli Designs: शादी हो पार्टी तो बनाएं ऐसी मोर वाली रंगोली, देखें पिकॉक रंगोली के लेटेस्ट डिजाइन्स, Mor Rangoli Designs
Mahashivratri 2025 Date: 2025 में कब रखा जाएगा महाशिवरात्रि का व्रत, अभी से ही जान लें डेट और शुभ मुहूर्त
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited