IPL 2025 में LSG की टीम में एक नहीं चार लीडर, मालिक ने गिना दिए नाम

​LSG Captain in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है। इस नीलामी में एवरेज बजट के साथ उतरने के बावजूद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है। टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीदा था और ऐसा माना जा रहा था कि वे ही कप्तानी करेंगे लेकिन टीम के मालिक ने टीम में 4 लीडर होने का दावा कर सनसनी मचा दी है।


01 / 05
Share

केएल राहुल को किया रिलीज

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले ही अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था टीम ने ऑक्शन में उनके लिए आरटीएम तक का उपयोग नहीं किया। ऐसे में टीम के कप्तान कौन हो सकते हैं इसके चार विकल्प खुद मालिक संजीव गोयनका ने बताए हैं।

02 / 05
Share

निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया था और ऐसा माना जा रहा था कि वे ही कप्तान बनेंगे। गोयनका ने लीडर की लिस्ट में उनका नाम रखा है।

03 / 05
Share

ऋषभ पंत

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत की संजीव गोयनका ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने पंत के पास जीतने की भूख और जूनून है ऐसे में वे भी लीडर हैं।

04 / 05
Share

एडन मारक्रम

एडन मारक्रम द.अफ्रीका की टीम के कप्तान हैं और टीम को फाइनल तक ले जा चुके हैं। उनके पास आईपीएल में भी कप्तानी का अच्छा अनुभव है।

05 / 05
Share

मिचेल मार्श

मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में कप्तानी कर चुके हैं वे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उनके पास भी लीडर की सारी क्वालिटी है। ऐसे में गोयनका ने उन्हें भी अपनी लिस्ट में रखा है। हालांकि इन चारों में कौन कप्तान बनेगा ये बाद में पता चलेगा।