Rishabh Pant Controversy: पंत को आउट दिए जाने पर मचा बवाल
Rishabh Pant Controversy: न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद ऋषभ पंत के आउट के निर्णय को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी इस निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं।
न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
तीसरा टेस्ट 25 रन से जीत कर न्यूजीलैंड ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही लैथम की कीवी टीम ने इतिहास रच दिया। वे भारत की सरजमीं पर भारत को 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली पहली टीम बन गए।
ऋषभ पंत के आउट पर विवाद
इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत और हार के बीच केवल एक खिलाड़ी ऋषभ पंत खड़ा था। वह 57 गेंद में 64 रन की पारी खेलकर एजाज पटेल की गेंद पर ब्लंडल के हाथों कैच आउट हुए। उनके आउट पर विवाद हो गया।
क्या आउट नहीं थे पंत
पंत को आउट देने के निर्णय पर वसीम जाफर सहित कई क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं। पंत भी इसको लेकर फील्ड अंपायर से बात करते नजर आए। स्निकोमीटर में जो स्पाइक तीसरे अंपायर को दिखा, पंत का मानना है कि वह बल्ले का पैड में टकराने का था।
डिविलियर्स ने उठाया सवाल
पंत के निर्णय पर एबी डिविलियर्स ने भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा 'एक बार फिर विवाद, क्या पंत का बल्ला लगा था। समस्या यह है कि जब गेंद बल्ले लगी, ठीक उसी समय बल्ला पैड से भी टकराया। लेकिन हम इस बात का पक्का सबूत नहीं कि गेंद बल्ले से छूकर गई? मैं हमेशा इस तरह के निर्णय पर चिंतित रहता हूं। एक बड़े टेस्ट मैच में एक बड़े मौके पर ऐसा होता है। हॉटस्पॉट कहां है?
बहादुरी से लड़े पंत
टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह मुकाबला पंत की इस पारी के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने दोनों ही पारी में शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में 60 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में भी 64 रन बनाए।
रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर क्यों नहीं हुई टीम इंडिया में वापसी
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited