Rishabh Pant Controversy: पंत को आउट दिए जाने पर मचा बवाल

Rishabh Pant Controversy: न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद ऋषभ पंत के आउट के निर्णय को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी इस निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं।

01 / 05
Share

न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

तीसरा टेस्ट 25 रन से जीत कर न्यूजीलैंड ने 3 मैच की टेस्ट सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही लैथम की कीवी टीम ने इतिहास रच दिया। वे भारत की सरजमीं पर भारत को 3 मैच की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने वाली पहली टीम बन गए।

02 / 05
Share

ऋषभ पंत के आउट पर विवाद

इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत और हार के बीच केवल एक खिलाड़ी ऋषभ पंत खड़ा था। वह 57 गेंद में 64 रन की पारी खेलकर एजाज पटेल की गेंद पर ब्लंडल के हाथों कैच आउट हुए। उनके आउट पर विवाद हो गया।

03 / 05
Share

क्या आउट नहीं थे पंत

पंत को आउट देने के निर्णय पर वसीम जाफर सहित कई क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं। पंत भी इसको लेकर फील्ड अंपायर से बात करते नजर आए। स्निकोमीटर में जो स्पाइक तीसरे अंपायर को दिखा, पंत का मानना है कि वह बल्ले का पैड में टकराने का था।

04 / 05
Share

डिविलियर्स ने उठाया सवाल

पंत के निर्णय पर एबी डिविलियर्स ने भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा 'एक बार फिर विवाद, क्या पंत का बल्ला लगा था। समस्या यह है कि जब गेंद बल्ले लगी, ठीक उसी समय बल्ला पैड से भी टकराया। लेकिन हम इस बात का पक्का सबूत नहीं कि गेंद बल्ले से छूकर गई? मैं हमेशा इस तरह के निर्णय पर चिंतित रहता हूं। एक बड़े टेस्ट मैच में एक बड़े मौके पर ऐसा होता है। हॉटस्पॉट कहां है?

05 / 05
Share

बहादुरी से लड़े पंत

टीम इंडिया को भले ही हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन यह मुकाबला पंत की इस पारी के लिए याद रखा जाएगा। उन्होंने दोनों ही पारी में शानदार बल्लेबाजी की। पहली पारी में 60 रन बनाने वाले पंत ने दूसरी पारी में भी 64 रन बनाए।