दलीप ट्रॉफी में ऋषभ पंत ने दिखाया बैजबॉल शो

ऋषभ पंत चोट से उबरकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर चुके हैं। पंत ने अपनी शानदार बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के बल पर टीम इंडिया को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की। व्हाइट बॉल फॉर्मेट में अपनी फिटनेस साबित करने के बाद पंत के सामने टेस्ट टीम में वापसी की चुनौती है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की आगामी टेस्ट सीरीज से पहले पंत ने सबसे बड़े फॉर्मेट में भी वापसी का बिगुल धमाकेदार अंदाज में दलीप ट्रॉफी में अपना बैजबॉल शो दिखाकर मचाया।

01 / 05
Share

टेस्ट टीम में 21 महीने बाद होगी वापसी

ऋषभ पंत 21 महीने लंबे अंतराल के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने जा रहे हैं। आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वो सफेद जर्सी पहनकर खेलते हुए बांग्लादेश के ही खिलाफ उनके ही घर पर दिसंबर 2022 में नजर आए थे। उसके बाद से वो टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

02 / 05
Share

पहली पारी में बना सके थे 7 रन

दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की ओर से खेलते हुए इंडिया ए के खिलाफ पहली पारी में ऋषभ पंत महज 7 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया।

03 / 05
Share

दूसरी पारी में बनाए अतिशी अंदाज में 61 रन

पंत ने इंडिया ए के खिलाफ दूसरी पारी में अपने जाने पहचाने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंद में 61 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जड़े।

04 / 05
Share

37 गेंद में जड़ा अर्धशतक

पंत ने पांचवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए आतिशी अंदाज में 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद वो 61 रन बनाकर तनुष कोटियान की गेंद पर लपके गए।

05 / 05
Share

बांग्लादेश के खिलाफ मिलेगा मौका

बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेली जाने वाले दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ दावेदारी पेश कर दी है।