ऋषभ पंत का बेबाक बयान, बताया गंभीर और द्रविड़ में कौन कैसा कोच है

​Rishabh Pant on Gambhir vs Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है और गौतम गंभीर को उनकी जगह कोच बनाया गया है। गंभीर और द्रविड़ की स्टाइल में क्या अंतर है ये ऋषभ पंत ने खुलकर बताया है।


01 / 05
Share

राहुल द्रविड़ का शानदार रहा कार्यकाल

​राष्ट्रीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में महत्वपूर्ण उपलब्धियां देखी गईं। उनके नेतृत्व में, भारत कई ICC फाइनल में पहुंचा और आखिरकार T20 विश्व कप 2024 चैंपियनशिप हासिल करके अपने ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इसके बाद उनकी जगह गौतम गंभीर को कोच नियुक्त कर दिया गया।​

02 / 05
Share

गंभीर के कार्यकाल की मिली जुली शुरुआत

गौतम गंभीर के कार्यकाल की भारतीय टीम के साथ मिली जुली शुरुआत हुई है। भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती। हालांकि टीम को वनडे में हार का सामना करना पड़ा।​

03 / 05
Share

द्रविड़ को लेकर ये बोले पंत

​पंत ने जियो सिनेमा पर द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल को लेकर कहा कि “मुझे लगता है कि राहुल भाई एक इंसान और एक कोच के रूप में बहुत संतुलित थे। यह अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है। सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कहां ध्यान केंद्रित करना चाहता है।'​

04 / 05
Share

द्रविड़ से ऐसे अलग हैं गंभीर

पंत ने गौतम गंभीर को द्रविड़ से अलग बताते हुए कहा कि 'गौती भाई (गंभीर) अधिक आक्रामक हैं, वह इस बात को लेकर बहुत एकतरफा हैं कि आपको जीतना है। लेकिन आपको सही संतुलन खोजने और सुधार करने की जरूरत है।"​

05 / 05
Share

पंत की रेड बॉल में खराब वापसी

​ऋषभ पंत की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी बेहद खराब रही है। दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए पंत केवल 7 रन बना पाए हैं। उन्हें आकाश दीप ने अपना शिकार बनाया।​