ऋषभ पंत का बेबाक बयान, बताया गंभीर और द्रविड़ में कौन कैसा कोच है
Rishabh Pant on Gambhir vs Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है और गौतम गंभीर को उनकी जगह कोच बनाया गया है। गंभीर और द्रविड़ की स्टाइल में क्या अंतर है ये ऋषभ पंत ने खुलकर बताया है।
राहुल द्रविड़ का शानदार रहा कार्यकाल
राष्ट्रीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में महत्वपूर्ण उपलब्धियां देखी गईं। उनके नेतृत्व में, भारत कई ICC फाइनल में पहुंचा और आखिरकार T20 विश्व कप 2024 चैंपियनशिप हासिल करके अपने ICC ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया। इसके बाद उनकी जगह गौतम गंभीर को कोच नियुक्त कर दिया गया।
गंभीर के कार्यकाल की मिली जुली शुरुआत
गौतम गंभीर के कार्यकाल की भारतीय टीम के साथ मिली जुली शुरुआत हुई है। भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती। हालांकि टीम को वनडे में हार का सामना करना पड़ा।
द्रविड़ को लेकर ये बोले पंत
पंत ने जियो सिनेमा पर द्रविड़ की कोचिंग स्टाइल को लेकर कहा कि “मुझे लगता है कि राहुल भाई एक इंसान और एक कोच के रूप में बहुत संतुलित थे। यह अच्छा और बुरा दोनों हो सकता है। सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं और यह इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति कहां ध्यान केंद्रित करना चाहता है।'
द्रविड़ से ऐसे अलग हैं गंभीर
पंत ने गौतम गंभीर को द्रविड़ से अलग बताते हुए कहा कि 'गौती भाई (गंभीर) अधिक आक्रामक हैं, वह इस बात को लेकर बहुत एकतरफा हैं कि आपको जीतना है। लेकिन आपको सही संतुलन खोजने और सुधार करने की जरूरत है।"
पंत की रेड बॉल में खराब वापसी
ऋषभ पंत की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी बेहद खराब रही है। दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए पंत केवल 7 रन बना पाए हैं। उन्हें आकाश दीप ने अपना शिकार बनाया।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited