लखनऊ को IPL चैंपियन बना सकते हैं ये 5 मैच विनर

LSG Match Winner: ऑक्शन में जाने से पहले लखनऊ के ऑनर संजीव गोयनका ने साफ किया था कि वह उन खिलाड़ियों पर दांव लगाएंगे जो जीत की मानसिकता रखते हैं। उन्होंने किया भी ऐसा और कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल किया। आइए उन 5 मैच विनर खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो लखनऊ को चैंपियन बनवा सकते हैं।

01 / 05
Share

पहला मैच विनर

लखनऊ के पहले मैच विनर की बात करें तो वह तेज गेंदबाज मयंक यादव हैं। एक ही सीजन में अपनी गेंदबाजी से सबको अपना दीवाना बनाने वाले मयंक विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं और वह एक बार फिर लखनऊ के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। मयंक को लखनऊ ने 11 करोड़ में रिटेन किया था।

02 / 05
Share

दूसरा मैच विनर

लखनऊ के दूसरे मैच विनर की बात करें तो साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज मैथ्यू ब्रिट्जके का नाम आता है। ब्रिटजके लखनऊ की बल्लेबाजी में एक नई जान फूंक सकते हैं। उन्हें लखनऊ ने 75 लाख में खरीदा है।

03 / 05
Share

तीसरा मैच विनर

लखनऊ का तीसरा मैच विनर एकदम स्पेशल है। एक फिनिशर के तौर पर गुजरात को कई मैच जीतवा चुके डेविड मिलर इस बार लखनऊ के लिए फिनिशर की भूमिका में होंगे। मिलर को अपना बनाकर लखनऊ ने शानदार काम किया है।

04 / 05
Share

चौथा मैच विनर

लखनऊ का चौथा मैच विनर तो अपनी बल्लेबाजी से पहले ही सबको अपना दीवाना बना चुका है। निकोलस पूरन बड़े-बड़े हिट लगाने के लिए जाने जाते हैं और वह मिडिल ऑर्डर में लखनऊ की जान हैं। उन्हें 21 करोड़ में रिटेन किया गया था।

05 / 05
Share

सबसे बड़ा मैच विनर

लखनऊ ने इस बार ऋषभ पंत को ऐतिहासिक कीमत पर खरीदकर सबसे बड़ा दांव खेला है। अपनी अद्भुत बल्लेबाजी के लिए जाने-जाने वाले पंत को यह टीम कप्तानी भी सौंप सकती है। वह इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर हो सकते हैं।