लखनऊ को चैम्पियन बनाएंगे ये पांच खिलाड़ी, लिस्ट में पंत सहित एक अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल

LSG Five Expensive Players in IPL 2025: आईपीएल के नए सीजन को ध्यान में रखते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने चैम्पियन वाली टीम तैयार कर ली है। लखनऊ का पिछल सीजन काफी अच्छा नहीं रहा था। टीम को लीग के 14 मैचों में से सिर्फ 7 मुकाबले में जीत मिली थी, जबकि इतन ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। लखनऊ पॉइंट टेबल में 14 अंक के साथ सातवें नंबर पर रही थी। फ्रेंचाइजी ने अपनी कमियों को दूर करते हुए इस बार चैम्पियन बनाने वाली टीम तैयार कर ली है। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत सहित इन पांच खिलाड़ियों को जमकर पैसे खर्च किए।

ऋषभ पंत
01 / 05

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने जमकर पैसे लुटाए। फ्रेंचाइजी ने उनको 27 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बने गए। वे टीम के नए कप्तान भी हो सकते हैं।

आवेश खान
02 / 05

आवेश खान

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान पर भी मोटी रकम खर्च की। आवेश एक बार फिर लखनऊ की जर्सी में नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उनको 9.75 करोड़ रुपए में खरीदा।

आकाश दीप
03 / 05

आकाश दीप

इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले आकाश दीप आईपीएल में लखनऊ की जर्सी में दिखेंगे। फ्रेंचाइजी ने उनको 8 करोड़ रुपए में खरीदा। उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपए था।

डेविड मिलर
04 / 05

डेविड मिलर

डेविड मिलर बड़ा स्कोर बनाने में माहिर हैं। यही वजह है फ्रेंचाइजी ने उनको 7.50 करोड़ रुपए में खरीदकर अपने साथ जोड़ा है। उनका बेस प्राइज 1.50 रुपए था।

अब्दुल समद
05 / 05

अब्दुल समद

जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी अब्दुल समद नई टीम की ओर से आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। समद को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 4.20 करोड़ रुपए में खरीदा। वे पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited