2 करोड़ की बेस प्राइस में रजिस्टर होने वाले भारतीय खिलाड़ी, यहां देखें पूरी लिस्ट
IPL MEGA AUCTION 2025: मेगा ऑक्शन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म हो चुका है। इस बार कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 1165 भारतीय और 409 ओवरसीज खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें से कई स्टार भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है।
श्रेयस अय्यर
केकेआर ने श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया। ऐसे में सबके मन में बड़ा सवाल था कि मेगा ऑक्शन में अय्यर कितने में बिकेंगे और वह खुद को किस बेस प्राइस में रजिस्टर करेंगे। इसका जवाब सामने आ गया है। अय्यर ने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस में रजिस्टर किया है।
युजवेंद्र चहल
राजस्थान से रिलीज हुए चैंपियन गेंदबाज युजवेंद्र चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। इस बार उनके दोबारा आरसीबी में लौटने की संभावना है। चहल ने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस में रजिस्टर किया है।
ऋषभ पंत
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत भी मेगा ऑक्शन में शामिल होंगे। उन्होंने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस पर रजिस्टर किया है। वह साल 2016 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।
मोहम्मद शमी
इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का इंतजार कर रहे मोहम्मद शमी भी आईपीएल 2025 में एक्शन में होंगे। उन्होंने खुद को 2 करोड़ की प्राइस पर रजिस्टर किया है।
केएल राहुल
लखनऊ को अपनी कप्तानी में दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाने वाले केएल राहुल भी ऑक्शन में होंगे और उन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइस पर खुद को रजिस्टर किया है।
रविचंद्रन अश्विन
चैंपियन गेंदबाज अश्विन को भी राजस्थान ने रिलीज कर दिया। अश्विन भी 2 करोड़ की बेस प्राइस में मेगा ऑक्शन 2025 में उतरेंगे। एक बार फिर चेन्नई उन पर दांव लगा सकता है।
2 करोड़ की बेस प्राइस वाले भारतीय
इन दिग्गजों के अलावा जिन भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस में रजिस्टर किया है, वो हैं- खलील अहमद, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश, इशान, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
IPL 2025 के टॉप-5 कप्तानों की सैलेरी
पिचके हुए फेफड़ों में भी हवा भर देती है ये काली बूटी, बीड़ी-सिगरेट की लत छुड़ाने की देसी दवा
बिना जेईई परीक्षा के IIT कानपुर से कर सकेंगे बीटेक?, जानें प्रवेश पाने का पूरा तरीका
Stars Spotted Today: फैंस संग फोटो न लेने पर ट्रोल हुईं करीना कपूर, कार्तिक आर्यन ने स्वैग के साथ मारी एयरपोर्ट पर एंट्री
ब्रेट ली को इस भारतीय को गेंदबाजी करने से है नफरत, कारण भी बताया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited