विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर, टॉप पर हैं पंत

Most century by Indian wicket keeper in Overseas: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मेजबान टीम भारत के स्टार बल्लेबाज रवि अश्विन ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली, लेकिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेलकर बड़ी बढ़त दिलाई। आपको बता दें कि कुछ ऐसे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो अपने घरेलू मैदान के साथ विदेशी सरजमीं पर भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। आइए जानते हैं कि किन पांच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने विदेश में शतकीय पारी खेली है।

ऋषभ पंत
01 / 05

ऋषभ पंत

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने शानदार वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली। वहीं, उन्होंने विदेशी में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़े हैं।

केएल राहुल
02 / 05

केएल राहुल

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला विदेश में जमकर चलता है। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर 2 शतक जड़े हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

राहुल द्रविड़
03 / 05

राहुल द्रविड़

भारतीय दिग्गज और टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का बल्ला भी विदेश में जमकर गरजता था। उन्होंने विदेश में कुल एक शतक जड़े हैं। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

विजय मांजरेकर
04 / 05

विजय मांजरेकर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट विजय मांजरेकर भी विदेश में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर रहे हैं। उन्होंने विदेश में कुल एक शतक अपने नाम किया है। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।

रिद्धिमान साहा
05 / 05

रिद्धिमान साहा

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी विदेश में रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज विदेश में एक शतकीय पारी खेली है। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited