विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर, टॉप पर हैं पंत

Most century by Indian wicket keeper in Overseas: बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मेजबान टीम भारत के स्टार बल्लेबाज रवि अश्विन ने पहली पारी में शतकीय पारी खेली, लेकिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेलकर बड़ी बढ़त दिलाई। आपको बता दें कि कुछ ऐसे भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, जो अपने घरेलू मैदान के साथ विदेशी सरजमीं पर भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं। आइए जानते हैं कि किन पांच भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने विदेश में शतकीय पारी खेली है।

01 / 05
Share

ऋषभ पंत

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने शानदार वापसी की है। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने शतकीय पारी खेली। वहीं, उन्होंने विदेशी में सबसे ज्यादा 5 शतक जड़े हैं।

02 / 05
Share

केएल राहुल

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला विदेश में जमकर चलता है। उन्होंने विदेशी सरजमीं पर 2 शतक जड़े हैं। वे इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

03 / 05
Share

राहुल द्रविड़

भारतीय दिग्गज और टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ का बल्ला भी विदेश में जमकर गरजता था। उन्होंने विदेश में कुल एक शतक जड़े हैं। वे इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं।

04 / 05
Share

विजय मांजरेकर

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट विजय मांजरेकर भी विदेश में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में माहिर रहे हैं। उन्होंने विदेश में कुल एक शतक अपने नाम किया है। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं।

05 / 05
Share

रिद्धिमान साहा

भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी विदेश में रन बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज विदेश में एक शतकीय पारी खेली है। वे इस मामले में पांचवें नंबर पर हैं।