दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने कर दिया खुलासा, इन 8 खिलाड़ियों को IPL 2025 में रिटेन करेंगे

Delhi Capitals Retained Players List For IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने से पहले सभी टीमों को उन 6 खिलाड़ियों को नाम सौंपना है जिनको वो अपने साथ बरकरार रखना चाहते हैं यानी रिटेन करना चाहते हैं। सभी फैंस को इंतजार है उस तारीख का जब टीमें अपने उन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा करेंगी जिनका साथ वो नहीं छोड़ेंगे। बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया जाएगा। ऐसे समय में दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल द्वारा एक बयान में खुलासा कर दिया गया है कि वो कौन से नाम हैं जिनका साथ वो बिल्कुल नहीं छोड़ने वाले।

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट का इंतजार
01 / 06

आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट का इंतजार

इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी इस बार बड़ी होने वाली है जहां एक बार फिर सारी टीमों के तकरीबन सभी खिलाड़ी रिलीज कर दिए जाएंगे और वे एक बार नीलामी में बिकने के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन नियमों के तहत इतनी छूट रहेगी कि वे 6 खिलाड़ियों को अपने साथ रोक लें। ऐसे में रिटेंशन लिस्ट के इंतजार में फैंस की बेताबी बढ़ती जा रही है।और पढ़ें

दिल्ली कैपिटल्स किसको-किसको करेगी रिटेन
02 / 06

दिल्ली कैपिटल्स किसको-किसको करेगी रिटेन

आईपीएल की चर्चित टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स पर भी सभी की नजरें टिकी हैं कि वे किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाले हैं क्योंकि लंबे समय से टीम के कोच रहे रिकी पोंटिंग अब अपना पद छोड़कर पंजाब किंग्स के मुख्य कोच बन गए हैं। ऐसे में खबर है कि पोंटिंग के चहेते खिलाड़ी अब टीम छोड़ना चाहते हैं।

टीम के मालिक ने किया खुलासा
03 / 06

टीम के मालिक ने किया खुलासा

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने एक बयान के दौरान बातों-बातों में उन खिलाड़ियों का नाम ले दिया जिनका साथ छोड़ने के मूड में वो नहीं हैं। वैसे तो 6 खिलाड़ी ही रिटेन किए जा सकते हैं और एक राइट टू मैच कार्ड (RTM) के आधार पर खिलाड़ी को नीलामी में वापस लिया जा सकेगा। लेकिन पार्थ जिंदल ने 7 की जगह 8 खिलाड़ियों के नाम लिए हैं।और पढ़ें

पंत को तो हम कहीं नहीं जाने देंगे
04 / 06

पंत को तो हम कहीं नहीं जाने देंगे

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक एक इवेंट के दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स के मालिक से इसको लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने सबसे पहले तो साफ कर दिया कि ऋषभ पंत को पक्का रिटेन करने जा रहे हैं। यानी जो कयास लगाए जा रहे थे कि पंत चेन्नई सुपर किंग्स या किसी अन्य टीम में चले जाएंगे, इन चर्चाओं पर जिंदल ने विराम लगा दिया।और पढ़ें

पार्थ जिंदल ने इन 8 खिलाड़ियों का नाम लिया
05 / 06

पार्थ जिंदल ने इन 8 खिलाड़ियों का नाम लिया

दिल्ली टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा कि पंत के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी हैं- अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार और खलील अहमद। ऑक्शन में क्या होगा हम देखेंगे, लेकिन उससे पहले हम 6 खिलाड़ी तो रिटेन कर ही सकते हैं।

क्या हैं समीकरण
06 / 06

क्या हैं समीकरण

पार्थ जिंदल ने काफी हद तक संकेत दे दिए हैं कि वो किनको-किनको रिटेन करने वाले हैं। अगर इन 8 में से 6 खिलाड़ियों को वो रिटेन कर लेते हैं तो एक अन्य खिलाड़ी को RTM के तहत ऑक्शन में वापस ले लेंगे। बस एक ही खिलाड़ी छूटेगा। इस नजर से देखें तो पंत, अक्षर, जेक फ्रेजर, कुलदीप, ट्रिस्टन स्टब्स और मुकेश कुमार वो 6 खिलाड़ी होंगे जिनको वो पक्का रिटेन करने जा रहे हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited