होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ऋषभ पंत सहित 4 कप्तान जो नहीं हुए रिटेन

IPL 2025 Released Captain List: मेगा ऑक्शन 2025 से पहले सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। 10 में से 4 टीमों ने अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया है। इसमें एक आईपीएल विनिंग कप्तान भी शामिल है।

सबसे चौंकाने वाला कप्तान सबसे चौंकाने वाला कप्तान
01 / 05
Share

सबसे चौंकाने वाला कप्तान

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जिन 4 कप्तानों को रिटेन नहीं किया गया है उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम ऋषभ पंत का है। पंत साल 2016 से इस टीम के साथ जुड़े थे। पहली बार हुआ है कि दिल्ली पंत के बिना उतरेगी। पंत दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 3,284 रन हैं।

किस टीम में जा सकते हैं पंत किस टीम में जा सकते हैं पंत
02 / 05
Share

किस टीम में जा सकते हैं पंत

मेगा ऑक्शन में जाने वाले सबसे बड़े नामों में एक पंत के ऊपर दो टीम की नजर होगी। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स या फिर पंजाब किंग्स की टीम शामिल कर सकती है। चेन्नई में धोनी हैं जो उनके गुरु कहे जाते हैं जबकि पंजाब के कोच पोंटिंग के साथ उनकी शानदार बांडिंग है।

03 / 05
Share

श्रेयस अय्यर

दूसरे कप्तान जो रिटेन नहीं हुए हैं वह आईपीएल चैंपियन श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर ने पिछले साल केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाया था। अब वह दोबारा दिल्ली में वापसी कर सकते हैं।

04 / 05
Share

फाफ डुप्लेसी

आरसीबी को आईपीएल 2025 में नया कप्तान ढूंढना होगा क्योंकि उसने अपने कप्तान फाफ डुप्लेसी को रिटेन नहीं किया है। डुप्लेसी ने साल 2021 में कप्तानी संभाली थी तब टीम ने नंबर 4 पर फिनिश किया था।

05 / 05
Share

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है। राहुल ने लखनऊ को अपनी कप्तानी में दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया था। पिछले साल गोयनका के साथ हुए नोंकझोंक के बाद यह तय हो गया था कि वह इस टीम में नहीं रहेंगे।