ऋषभ पंत सहित 4 कप्तान जो नहीं हुए रिटेन
IPL 2025 Released Captain List: मेगा ऑक्शन 2025 से पहले सभी 10 टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है। 10 में से 4 टीमों ने अपने कप्तान को रिटेन नहीं किया है। इसमें एक आईपीएल विनिंग कप्तान भी शामिल है।
सबसे चौंकाने वाला कप्तान
आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले जिन 4 कप्तानों को रिटेन नहीं किया गया है उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम ऋषभ पंत का है। पंत साल 2016 से इस टीम के साथ जुड़े थे। पहली बार हुआ है कि दिल्ली पंत के बिना उतरेगी। पंत दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 3,284 रन हैं।
किस टीम में जा सकते हैं पंत
मेगा ऑक्शन में जाने वाले सबसे बड़े नामों में एक पंत के ऊपर दो टीम की नजर होगी। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स या फिर पंजाब किंग्स की टीम शामिल कर सकती है। चेन्नई में धोनी हैं जो उनके गुरु कहे जाते हैं जबकि पंजाब के कोच पोंटिंग के साथ उनकी शानदार बांडिंग है।
श्रेयस अय्यर
दूसरे कप्तान जो रिटेन नहीं हुए हैं वह आईपीएल चैंपियन श्रेयस अय्यर हैं। अय्यर ने पिछले साल केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाया था। अब वह दोबारा दिल्ली में वापसी कर सकते हैं।
फाफ डुप्लेसी
आरसीबी को आईपीएल 2025 में नया कप्तान ढूंढना होगा क्योंकि उसने अपने कप्तान फाफ डुप्लेसी को रिटेन नहीं किया है। डुप्लेसी ने साल 2021 में कप्तानी संभाली थी तब टीम ने नंबर 4 पर फिनिश किया था।
केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी अपने कप्तान केएल राहुल को रिटेन नहीं किया है। राहुल ने लखनऊ को अपनी कप्तानी में दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया था। पिछले साल गोयनका के साथ हुए नोंकझोंक के बाद यह तय हो गया था कि वह इस टीम में नहीं रहेंगे।
Bollywood Diwali 2024: बॉलीवुड सेलेब्स ने धूमधाम से मनाया दिवाली का त्योहार! Janhvi-Shikhar सहित इन सितारों का दिखा जलवा
UPSC टॉपर IAS दिव्या तंवर कितने घंटे सोती थीं, पढ़ाई को देती थीं इतना समय
Top 7 TV Gossips: परिवार संग दिवाली नहीं मनाएंगे TMKOC के टप्पू, पैपराजियों के भद्दे कमेंट पर भड़कीं सना
अकलमंदों के लिए सवाल, कौन सा है वो साल जिसे उल्टा करने पर कोई फर्क नहीं पड़ता
पिता इलेक्ट्रिशियन, बेटे ने NEET परीक्षा पास कर गाड़ा सफलता का झंडा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited