Border Gavaskar Trophy- 3 खिलाड़ी जो रोहित की अनुपस्थिति में कर सकते हैं कप्तानी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआती मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। रिपोर्ट की मानें तो वह निजी कारण से टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठता है कि उनकी अनुपस्थिति में टीम इंडिया का नेतृत्व किसे मिलेगा। इस रेस में 3 नाम हैं जो यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

01 / 05
Share

रोहित नहीं होंगे टीम इंडिया का हिस्सा

नवंबर में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरुआती दो मैच में रोहित शर्मा टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे। वह निजी कारण से शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में टीम की कमान इन 3 खिलाड़ियों में से किसी एक को मिल सकती है।

02 / 05
Share

शुभमन गिल

गिल को हाल ही में वनडे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इसका मतलब है कि टीम मैनेजमेंट उनमें भविष्य का कप्तान तलाश रही है। ऐसी स्थिति में उन्हें टीम की कमान दी जा सकती है। पिछले 6 टेस्ट में उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं।

03 / 05
Share

ऋषभ पंत

कार एक्सीडेंट से पहले ऋषभ पंत को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन माना जा रहा था। वह टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान भी संभाल चुके हैं। रोहित के साथ उनकी नजदीकी उन्हें कप्तान का दावेदार बनाती है।

04 / 05
Share

सबसे बड़ा दावेदार

रोहित की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करने की रेस में सबसे आगे जसप्रीत बुमराह का नाम है। रोहित के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह उनकी अनुपस्थिति में यह जिम्मेदारी अच्छे से संभाल सकते हैं।

05 / 05
Share

इंग्लैंड के खिलाफ कर चुके हैं कप्तानी

जसप्रीत बुमराह को इसलिए भी रोहित की अनुपस्थिति में सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है क्योंकि वह पहले भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम की कमान संभाल चुके हैं। रोहित की अनुपस्थिति में उन्होंने साल 2022 में एजबेस्टन टेस्ट में यह जिम्मेदारी संभाली थी।