दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में भारत के स्टार खिलाड़ियों का ऐसा रहा रिपोर्ट कार्ड
Duleep Trophy 2024 Team india players report card: दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के मैच समाप्त हो गए हैं। इसके पहले मुकाबले में इंडिया बी को जीत मिली वहीं दूसरे मैच में इंडिया सी को जीत का स्वाद चखने का मौका मिला। इन दोनों मैचों में कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया था आइए जानते हैं कि उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत स्टंप के पीछे सुपरहिट रहे। बैटिंग में भी पहली इनिंग को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम की जीत में खास भूमिका निभाई। ऐसे में उनका दलीप ट्रॉफी में खेलना फायदेमंद रहा।
2
शुभमन गिल
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल कप्तानी में भी बेकार रहे और बैटिंग में भी कुछ कमाल नहीं कर पाए। उनका दलीप ट्रॉफी के रिपोर्ट कार्ड काफी खराब रहा है जो कि टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है।
केएल राहुल
भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज के लिए इस मैच में शानदार पारी खेलना बेहद जरूरी था। पहली इनिंग में वे केवल 31 रन बना पाए और फैंस ने उन्हें धीमी पारी के लिए ट्रोल किया। हालांकि दूसरी इनिंग में वे अंत तक संघर्ष करते रहे और 57 रनों की पारी खेली हालांकि टीम को नहीं जिता पाना उनके लिए नेगेटिव अंक देता है।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए इस सीरीज में जीतना बेहद जरूरी था। वे कप्तानी में तो टीम को नहीं जिता पाए। हालांकि बैटिंग में उनका प्रदर्शन इतना निराशाजनक नहीं रहा। वे पहली पारी में तो कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन दूसरी इनिंग में तेजी से अर्धशतक जड़ा।
अक्षर पटेल
दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए इंडिया डी के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का बल्ले से तो प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने मुश्किल घड़ी में टीम को निकाला और बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। हालांकि बॉलिंग में वे फ्लॉप रहे। अक्षर पटेल केवल 3 विकेट ले पाए।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited