BGT में ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर मात दे सकते हैं ये 5 भारतीय
Border Gavaskar Series 2024-25: भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस 5 मैचों की श्रृंखला का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से होने वाला है। इस सीरीज में भारतीय टीम एक बार फिर से जीत की हैट्रिक दर्ज करने उतरेगी। भारतीय टीम को अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी एक बार फिर से जीतनी है तो कुछ बड़े खिलाड़ियों का चलना बेहद जरूरी है।
विराट कोहली
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना काफी पसंद है उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर में भी कई बेहतरीन पारियां खेली है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका चलना काफी जरूरी है।
2
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने भले ही ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट नहीं खेला हो लेकिन वे शानदार फॉर्म में हैं। वे भारत के लिए टेस्ट में 2024 में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े गेमचेंजर साबित हो सकते हैं। पंत ने पिछली सीरीज की जीत में खास भूमिका निभाई थी और वे ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में घुसकर हरा सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज हैं। अगर शमी नहीं रहते हैं तो उन पर ही विकेट लेने की मुख्य जिम्मेदारी रहने वाली है ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को उनसे सतर्क रहने की जरूरत है।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भले ही अच्छे फॉर्म में ना हो लेकिन उनकी कप्तानी बेहद शानदार है और उनकी सोच और अनोखी चाल से वे ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में भी हरा सकते हैं।
IPL इतिहास के सबसे महंगे पांच खिलाड़ी, टॉप पर भारतीयों का दबदबा
आईपीएल ऑक्शन 2025 राइट टू मैच: क्या होता है RTM और ऑक्शन में कैसे होगा इसका इस्तेमाल
ऑक्शन में बिजी थे फैंस, जिम्बाब्वे ने कर दिया पाकिस्तान के साथ खेल
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited