ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के टॉप 5 बल्लेबाज
ICC Test Rankings: दुनियाभर में फिलहाल टेस्ट क्रिकेट का दौर चल रहा है और कई टीमें एक दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम का भी सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है। इस सीरीज का पहला मैच मेहमान टीम ने जीत लिया है। भारतीय टीम भले ही हार गई हो लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी फायदा पहुंचा है। आइए जानते हैं ताजा रैंकिंग के मुताबिक भारत के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज कौन से हैं।
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ताजा टेस्ट रैंकिंग के मुताबिक भारत के टॉप बल्लेबाज हैं। यशस्वी 780 अंक के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं।
2
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बंपर फायदा हुआ है। वे तीन स्थान चढ़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कोहली को पछाड़ दिया है।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारत के तीसरे सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले टेस्ट खिलाड़ी हैं। उनकी रैंकिंग 16 है। उन्हें 2 पोजिशन का नुकसान हुआ है।
शुभमन गिल
शुभमन गिल भारत के चौथे नंबर के टॉप टेस्ट रैंकिंग बैटर हैं। शुभमन गिल की 20वीं रैंकिंग है।
रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर हैं। जडेजा के रैंकिंग 41 हैं और वे बल्ले से लगातार कमाल करते आ रहे हैं।
23 रन से फेरारी चूक गए जूनियर सहवाग आर्यवीर
प्यार की तलाश में मजनू बना बाघ, बाघिन को खोजते-खोजते नाप दिया 300 किलोमीटर
प्यार के पाठशाला सरीखी है रेखा की लव लाइफ, इश्क में डूब कर उबरना सिखाती हैं उमराव जान
गंभीर बीमारियों का इशारा करता है जीभ का बदलता रंग, अनदेखा करना सेहत को पड़ सकता है भारी
Recall: 3 दिन तक फ्लैट में सड़ती रही परबीन बॉबी की लाश, काली पड़ गई थीं पैर की उंगलियां... एक्स-बॉयफ्रेंड ने करवाया अंतिम संस्कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited