जिम्बाब्वे के लिए ये पांच भारतीय खिलाड़ी हो सकते हैं खतरनाक
India vs Zimbabwe: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया नए सफर पर निकल चुकी है। टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 6 जुलाई से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आइए जानते हैं कि जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच कौन से खिलाड़ी गेंमचेंजर साबित हो सकते हैं।
खिलाड़ी नंबर-1
टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला जमकर चलता है। उन्होंने 14 टी20 मैचों में 147.57 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़े हैं।
खिलाड़ी-2
आईपीएल में तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा जिम्बाब्वे के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने 16 आईपीएल मैचों में 204.21 की स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे। वे टॉप स्कोरर की लिस्ट में 10वें नंबर पर रहे थे।
खिलाड़ी नंबर-3
आईपीएल 2024 में रियान पराग का बल्ला जमकर गरजा था। उन्होंने 16 मैचों में 149.21 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाए थे। उन्होंने 4 अर्धशतक जड़े थे। वे टॉप स्कोरर लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे।
खिलाड़ी-4
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे भी जिम्बाब्वे के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। वे टॉप विकेटटेकर की लिस्ट में 12वें नंबर पर रहे थे।
खिलाड़ी-5
रवि बिश्नोई भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं। उन्होंने 24 टी20 मैचों में 7.50 की इकोनॉमी से 36 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
घर में हनुमान जी की कैसी मूर्ति रखनी चाहिए?
सर्दियों में क्यों बढ़ने लगता है ब्लड शुगर लेवल? जानें डायबिटीज कंट्रोल करने के 5 आसान उपाय
Champions Trophy 2025: कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
राहा कपूर के सामने रणबीर कपूर ने किया आलिया भट्ट के गालों पर 'किस', सास-ननद संग दिखी एक्ट्रेस की गजब बॉन्डिंग
नाना अनिल कपूर जैसा चौड़ा है सोनम कपूर के बेटे वायु का माथा, एक्ट्रेस ने पहली दफा दिखाया चेहरा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited