आईपीएल का ईनाम, टीम इंडिया में आया पहली बार नाम

जुलाई में होने वाले टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया शुभमन गिल के नेतृत्व में उतरेगी। 5 मैच की टी20 सीरीज 6 जुलाई- 14 जुलाई के बीच खेला जाएगा। इस बार टीम इंडिया में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले चार नए खिलाड़ियों को पहली बार मौका मिला है। इस बार टीम इंडिया में सनराइजर्स हैदराबाद के दो, राजस्थान के एक और सीएसके के एक खिलाड़ी को जगह मिली है।

01 / 05
Share

जिम्बाब्वे दौरे पर नया कप्तान

6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच होने वाले 5 मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीनियर खिलाड़ी रेस्ट करेंगे। ऐसे में जिम्बाब्वे के इस दौरे पर ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। इतना ही नहीं 15 में से 4 खिलाड़ी को पहली बार मौका मिला है।

02 / 05
Share

रियान पराग

राजस्थान की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले रियान पराग को पहली बार टीम इंडिया के लिए मौका मिला है। पराग ने आईपीएल 2024 में 16 मैच खेले और 52 की औसत से 573 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतकीय पारी खेली।

03 / 05
Share

नीतीश कुमार रेड्डी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इस बार मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी वह अच्छे हैं। IPL 2024 में उन्होंने 13 मैच में 33 की औसत से 303 रन बनाए थे।

04 / 05
Share

तुषार देशपांडे

चेन्नई की ओर से धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट तुषार देशपांडे को भी पहली बार टीम इंडिया से बुलावा आया है। आईपीएल 2024 में उन्होंने केवल 13 मैच में 17 विकेट चटकाए।

05 / 05
Share

अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन धमाकेदार शुरुआत दिलाने वाले अभिषेक शर्मा का सेलेक्शन लगभग तय था। ट्र्रेविस हेड के साथ उन्होंने अपनी टीम को पूरे आईपीएल में विस्फोटक शुरुआत दी थी। उन्होंने 16 मैच में 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतकीय पारी खेली।