होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

ये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे युवा कप्तान, टॉप पर विराट

IPL Youngest Captain List: इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी करना आसान नहीं है। ऐसे में अगर ये जिम्मेदारी किसी युवा खिलाड़ी को दे दी जाए तो फिर क्या कहना। 17 साल के आईपीएल इतिहास में ऐसा कई बार हुआ है जब किसी युवा खिलाड़ी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। आइए जानते हैं कि इन 17 सालों में आईपीएल के युवा कप्तान की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

कौन है आईपीएल का सबसे युवा कप्तान कौन है आईपीएल का सबसे युवा कप्तान
01 / 06
Share

कौन है आईपीएल का सबसे युवा कप्तान

आईपीएल के ज्यादातर रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली इस मामले में भी टॉप पर हैं। साल 2008 से लगातार एक ही टीम के लिए आईपीएल खेलने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। 17 साल के आईपीएल इतिहास में विराट सबसे युवा कप्तान हैं।

विराट कोहली विराट कोहली
02 / 06
Share

विराट कोहली

विराट कोहली आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तान हैं। जब उन्हें पहली बार साल 2013 में आरसीबी की कमान सौंपी गई थी, तब उनकी उम्र 22 साल 187 दिन हो रही थी। उन्होंने आरसीबी के लिए 143 मैच में कप्तानी की।

03 / 06
Share

स्टीव स्मिथ

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं। 2012 में जब उन्हें पूणे वॉरियर्स की कप्तानी मिली थी, तब वे 22 साल 344 दिन के थे।

04 / 06
Share

सुरेश रैना

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं। रैना ने 23 साल और 112 दिन की उम्र में सीएसके की ओर से पहली बार कप्तानी की थी। 2016-17 के लिए वह गुजरात लायंस के भी कप्तान रहे।

05 / 06
Share

रियान पराग

रियान पराग इस सीजन शुरुआती 3 मैच के लिए राजस्थान की कप्तानी कर रहे हैं। जब वह पहली बार बतौर कप्तान उतरे थे तो उनकी उम्र 23 साल 133 दिन हो रही थी।

06 / 06
Share

श्रेयस अय्यर

इस सीजन श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं, लेकिन इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के भी कप्तान रह चुके हैं। ऐसे में जब 2018 में उन्हें दिल्ली की कमान सौंपी गई थी तो वह 23 साल 142 दिन के थे।