क्या विराट के कारण जल्दी खत्म हुआ युवराज का करियर, उथप्पा का बड़ा आरोप

पूर्व भारतीय बल्लबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने युवराज के अंतरराष्ट्रीय करियर को जल्दी खत्म करने के पीछे किंग को जिम्मेदार ढहराया है।

व्हाइट बॉल क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी
01 / 05

व्हाइट बॉल क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी

युवराज सिंह व्हाइट बॉल क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी थे। युवराज ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत को टी20 और वनडे विश्व कप में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

कैंसर के बाद वापसी
02 / 05

कैंसर के बाद वापसी

2011 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें कैंसर का पता चला जिसका उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया और दोबारा इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की और अपने करियर की बेस्ट इनिंग खेली।

युवराज के जल्दी संन्यास के पीछे विराट
03 / 05

युवराज के जल्दी संन्यास के पीछे विराट

उथप्पा ने खुलासा किया कि युवराज सिंह के जल्दी संन्यास लेने के पीछे कहीं न कहीं विराट कोहली थे। उन्होंने कहा 'उस वक्त युवराज ने फिटनेस में कुछ रियायत देने का आग्रह किया था जिसे तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट ने नामंजूर कर दिया था।

युवराज के संन्यास पर उथप्पा
04 / 05

युवराज के संन्यास पर उथप्पा

उथप्पा ने खुलासा किया कि युवराज ने फिटनेस टेस्ट में 2 अंक की कटौती की मांग की थी लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें कोई रियायत देने से इनकार कर दिया। हालांकि, इससे पहले उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया था।

विराट की कप्तानी पर उथप्पा
05 / 05

विराट की कप्तानी पर उथप्पा

उथप्पा ने विराट की कप्तानी पर कहा 'वह माई वे या हाइवे (सब कुछ उनकी मर्जी के अनुसार होना) तरह के कप्तान थे। यह अपनी टीम और साथियों के साथ व्यवहार से भी जुड़ा है।’’

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited