क्या विराट के कारण जल्दी खत्म हुआ युवराज का करियर, उथप्पा का बड़ा आरोप

पूर्व भारतीय बल्लबाज रॉबिन उथप्पा ने विराट कोहली पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने युवराज के अंतरराष्ट्रीय करियर को जल्दी खत्म करने के पीछे किंग को जिम्मेदार ढहराया है।

01 / 05
Share

व्हाइट बॉल क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी

युवराज सिंह व्हाइट बॉल क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी थे। युवराज ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत को टी20 और वनडे विश्व कप में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

02 / 05
Share

कैंसर के बाद वापसी

2011 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें कैंसर का पता चला जिसका उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया और दोबारा इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की और अपने करियर की बेस्ट इनिंग खेली।

03 / 05
Share

युवराज के जल्दी संन्यास के पीछे विराट

उथप्पा ने खुलासा किया कि युवराज सिंह के जल्दी संन्यास लेने के पीछे कहीं न कहीं विराट कोहली थे। उन्होंने कहा 'उस वक्त युवराज ने फिटनेस में कुछ रियायत देने का आग्रह किया था जिसे तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट ने नामंजूर कर दिया था।

04 / 05
Share

युवराज के संन्यास पर उथप्पा

उथप्पा ने खुलासा किया कि युवराज ने फिटनेस टेस्ट में 2 अंक की कटौती की मांग की थी लेकिन टीम प्रबंधन ने उन्हें कोई रियायत देने से इनकार कर दिया। हालांकि, इससे पहले उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया था।

05 / 05
Share

विराट की कप्तानी पर उथप्पा

उथप्पा ने विराट की कप्तानी पर कहा 'वह माई वे या हाइवे (सब कुछ उनकी मर्जी के अनुसार होना) तरह के कप्तान थे। यह अपनी टीम और साथियों के साथ व्यवहार से भी जुड़ा है।’’