एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी ने तोड़ा पिता का 27 साल पुराना रिकॉर्ड

Rocky Flintoff breaks Father Andrew Flintoff's 27 Year Old Record: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉप के 16 वर्षीय बेटे रॉकी ने ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ एडिलेड में इंग्लैंड लॉयन्स की ओर से खेलते हुए इतिहास रच दिया। रॉकी इंग्लैंड लॉयन्स की ओर से खेलते हुए शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पिता और इंग्लैंड लॉयंस के मौजूदा कोच एंड्रयू फ्लिंटॉफ का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

16 साल 291 दिन की उम्र में जड़ा शतक
01 / 06

16 साल 291 दिन की उम्र में जड़ा शतक

रॉकी फ्लिंटॉफ ने ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ 16 साल 291 दिन की उम्र में शतक जड़ा। उन्होंने 108(127) रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान 9 चौके और 6 छक्क जड़े।

एंड्रयू ने 27 साल पहले बनाया था रिकॉर्ड
02 / 06

एंड्रयू ने 27 साल पहले बनाया था रिकॉर्ड

एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने 27 साल पहले 1998 में कीनिया के खिलाफ नौरोबी में 20 साल 28 दिन की उम्र में अपना पहला शतक इंग्लैंड लॉयन्स के लिए खेलते हुए जड़ा था।

पिता की मौजूदगी में तोड़ा रिकॉर्ड
03 / 06

पिता की मौजूदगी में तोड़ा रिकॉर्ड

एंड्रयू फ्लिंटॉफ वर्तमान में इंग्लैंड लॉयन्स के कोच हैं और उनकी ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी में रॉकी ने उनका ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। एक पिता के रूप में एंड्रयू के लिए गर्व का पल नहीं हो सकता।

नौवें नंबर पर जड़ा शतक
04 / 06

नौवें नंबर पर जड़ा शतक

रॉकी ने अपना पहला शतक पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए जड़ा। वो जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम का स्कोर 7 विकेट पर 161 रन था। ऐसी स्थिति से लॉयन्स को उबराकर रॉकी ने 319 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

पिता के खेल की नजर आई झलक
05 / 06

पिता के खेल की नजर आई झलक

रॉकी के खेल में पिता एंड्रयू की झलक नजर आई। दोनों का पुल शॉट खेलने का अंदाज और कई शॉट तकरीबन एक जैसे हैं। वो पिता की तरह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। जो गेंद और बल्ले दोनों से विरोधियों के छक्के छुड़ाने का माद्दा रखते हैं।

जल्दी मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका
06 / 06

जल्दी मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका

अगर रॉकी फ्लिंटॉफ इंग्लैंड लॉयन्स की ओर से ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उन्हें जल्दी ही टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है और इसमें किसी को आश्चर्य नहीं होगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited