IPL इतिहास की ड्रीम इलेवन टीम, 11 में 8 भारतीय

IPL Dream 11 Team: आईपीएल की अगर कोई ड्रीम टीम होती तो आपके अनुसार उस प्लेइंग इलेवन में कौन-कौन से खिलाड़ी होते। आइए जानते हैं कि अगर आईपीएल की ड्रीम इलेवन बनाई जाए तो उसमें कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे।

01 / 08
Share

रोहित शर्मा (कप्तान)

आईपीएल की अगर कोई ड्रीम टीम बनेगी तो इसके कप्तान और कोई नहीं बल्कि रोहित शर्मा होंगे। रोहित 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बने थे और कप्तान के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज वह किसी भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं।

02 / 08
Share

विराट कोहली

रोहित के बाद अगर कोई आईपीएल ड्रीम टीम में शामिल होने का हकदार है तो वह विराट कोहली हैं। कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा शतक भी इन्हीं के नाम है।

03 / 08
Share

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में अपने खेल से टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका ही बदल दिया था। ऐसे में अब कोई भी टीम बिना उनके बन ही नहीं सकती। ओपनर के तौर पर राइड हैंड के साथ बतौर लेफ्ट हैंडर वह बेहतर विकल्प होंगे।

04 / 08
Share

ऋषभ पंत

आईपीएल ड्रीम इलेवन टीम के विकेटकीपर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के पास होनी चाहिए। पंत बतौर बल्लेबाज किसी भी मैच का पासा पलटने का हुनर रखते हैं।

05 / 08
Share

हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव

ड्रीम इलेवन टीम में सूर्या मिडिल ऑर्डर की जान होंगे। सूर्या के अलावा हार्दिक पांड्या को भी इस टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

06 / 08
Share

स्पिन की जिम्मेदारी

स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी टी20 के दो बेहतरीन स्पिनर के कधों पर होगी। 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल और टी20 के सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान इस ड्रीम टीम में स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

07 / 08
Share

तेज गेंदबाजी का विकल्प

तेज गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क और जसप्रीत बुमराह का नाम इस ड्रीम टीम में होगा। किसी बल्लेबाजी क्रम के लिए इससे मुश्किल और कुछ नहीं हो सकता है कि सामने वाली टीम में स्टार्क और बुमराह जैसे गेंदबाज हो।

08 / 08
Share

भुवनेश्वर कुमार

आईपीएल की ड्रीम टीम हो और उसमें भुवनेश्वर कुमार न हो ऐसा हो नहीं सकता है।भुवी भारत के सबसे सफल स्विंग गेंदबाजों में से एक हैं। तीसरे तेज गेंदबाज के रुप में भुवी भी इस टीम का हिस्सा होंगे।