तीनों फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी, टॉप पर है नेपाल

Most match as captain in All Formats in 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पटखनी देकर रोमांचक जीत हासिल की। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरी थी। आइए जानते हैं कि इस साल किन पांच खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। इन टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान का नाम नहीं है।

01 / 05
Share

रोहित पोडेल

नेपाल क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित पौडेल ने इस साल तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने कुल 32 मैचों में कप्तानी की है। उनका जीत प्रतिशत 40.62 प्रतिशत है।

02 / 05
Share

नजमुल हुसैन शान्तो

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो इस साल कप्तानी करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस सान 28 मैचों में कप्तानी की है। उनका जीत प्रतिशत 46.42 प्रतिशत है।

03 / 05
Share

निजाकत खान

हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम के कप्तान निजाकत खान इस साल कप्तानी करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने इस साल 28 मैचों में कप्तानी की है। उनका जीत प्रतिशत 57.14 प्रतिशत है।

04 / 05
Share

स्कॉट एडवर्ड्स

नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स इस साल कप्तानी करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 25 मैचों में कप्तानी की है। उनका जीत प्रतिशत 56 प्रतिशत है।

05 / 05
Share

गेरहार्ड इरास्मस

नामिबिया के गेरहार्ड इरास्मस इस साल कप्तानी करने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 25 मैचों में कप्तानी की है। उनका जीत प्रतिशत 32 प्रतिशत है।