गणपति बप्पा के दर पर टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर पहुंचे रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को मात देकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब 29 जून को जीता था। भारतीय टीम दूसरी बार टी20 विश्व कप चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम 11 साल बाद कोई आईसीसी खिताब अपने नाम करने में सफल हुई। पिछले साल नवंबर में वनडे विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया करारी हार मिली थी। ऐसे में टी20 विश्व कप के फाइनल में जब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची तो हर कोई टीम इंडिया की खिताबी जीत के लिए मन्नतें मांग रहा था। ऐसे में सबकी मन्नत पूरी करने रोहित शर्मा मुंबई स्थित सिद्दिविनायक मंदिर पहुंचे।

01 / 05
Share

फैन पहुंचा था सिद्धिविनायक मंदिर

रोहित शर्मा का एक फैन तो उनकी तस्वीर लेकर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर भी जा पहुंचा और उसने टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की प्रार्थना की थी।

02 / 05
Share

बप्पा के दर पर पहुंचे रोहित शर्मा और जय शाह

ऐसे में खिताबी जीत के तकरीबन दो महीने बाद रोहित शर्मा बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ टी20 विश्व कप ट्रॉफी को लेकर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।

03 / 05
Share

बप्पा के चरणों में रखी टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी

रोहित शर्मा और जय शाह वर्ल्ड कप की ट्रॉफी गणपति बप्पा के चरणों में रखी और उनका आशीर्वाद लिया।

04 / 05
Share

चेहरे पर नजर आ रही थी संतुष्टि

रोहित शर्मा के मंदिर में भगवान के चरणों में वर्ल्ड कप ट्रॉफी रखने के बाद संतोष के भाव नजर आ रहे थे। उनके चेहरे की खुशी बता रहा थी कि बप्पा के आशीर्वाद से उन्होंने अपनी कप्तानी में कितनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

05 / 05
Share

हनुमान जी के भी किए दर्शन

रोहित शर्मा और जय शाह ने सिद्धिविनायक मंदिर प्रांगण में स्थित हनुमान जी के भी दर्शन किए।