भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित शर्मा 4 कमाल करने के करीब, सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड भी खतरे में

IND vs NZ Test Series 2024: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया लगातार दूसरे सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर होगी। इस सीरीज के दौरान सभी की नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी जो इन 4 बड़े रिकॉर्ड्स के बेहद करीब हैं।

01 / 05
Share

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज 2024

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है और 16 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज में विराट कोहली सहित कई धुरंधर खिलाड़ी बड़ा कमाल करने की कोशिश करेंगे, लेकिन सबकी निगाहें 37 वर्षीय कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी। आइए जानते हैं वो किन 4 रिकॉर्ड्स के करीब हैं।

02 / 05
Share

खतरे में सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड

वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 91 छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित शर्मा के अब तक टेस्ट करियर में 87 छक्के हो चुके हैं और वो वीरू के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 5 छक्के दूर हैं।

03 / 05
Share

WTC में रोहित का हजारी रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने पिछले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सत्र के 12 मैचों में 1094 रन बनाए थे। अब मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में वो अब तक 11 मैचों में 742 रन बना चुके हैं और 1000 रन से 258 रन दूर हैं। वो ऐसा कर लेते हैं तो लगातार दो WTC सत्र में हजार रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।

04 / 05
Share

अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ने की दहलीज पर

पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी करते हुए 14 मैच जिताए। रोहित शर्मा अब तक 18 टेस्ट मैचों में भारत को 12 मुकाबले जिता चुके हैं और अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत 3-0 से जीता तो रोहित अजहर से आगे निकल जाएंगे।

05 / 05
Share

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का सबसे सफल कप्तान

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में फिलहाल सबसे सफल कप्तान होने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है। पूर्व कप्तान कोहली ने 22 WTC मैचों में भारत को 14 में जीत दिलाई थी। रोहित इस समय 12 जीत पर हैं और आगामी सीरीज में तीन जीत मिली तो वो विराट का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।