रोहित ने इस खिलाड़ी के लिए बदला बैटिंग पोजिशन, किस नंबर पर बनाए हैं कितने रन
IND vs AUS 2nd Test, Rohit Sharma Batting Position in Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कोच रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर दम दिखाने उतरेगी। इस मुकाबले से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैच को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने केएल राहुल के लिए ओपनिंग नहीं करने का फैसला किया है। वे पहले नंबर पर या फिर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा ने टेस्ट में किन पोजिशन पर बल्लेबाजी की है और कौन का बैटिंग पोजिशन उनके लिए बेस्ट रहा है।
बैटिंग पोजिशन नंबर-1
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 2021 से 2024 के बीच 18 मैचों में पहले पोजिशन पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 53 कर औसत से कुल 1226 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं।
बैटिंग पोजिशन नंबर-2
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा टेस्ट में नंबर-2 पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। उनहोंने 2019 से अभी तक 24 मैचों में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। उनहोंने 6 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से सबसे ज्यादा 1459 रन बनाए हैं।
बैटिंग पोजिशन नंबर-3
रोहित शर्मा टेस्ट में तीसरे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2015 में 4 मैच खेले थे। उस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 107 रन बनाए थे।
बैटिंग पोजिशन नंबर-4
रोहित शर्मा टेस्ट में चौथे नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2015 में सिर्फ एक मैच खेले थे। हालांकि, इस पोजिशन पर उनका बल्ला शांत रहा था। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए थे।
बैटिंग पोजिशन नंबर-5
रोहित शर्मा टेस्ट में पांचवें नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2013 से 2018 के बीच 9 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 437 रन बनाए हैं।
बैटिंग पोजिशन नंबर-6
रोहित शर्मा टेस्ट में छठवें नंबर पर भी बल्लेबाजी कर चुके हैं। उन्होंने 2013 से 2018 के बीच 16 मैचों में 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 1037 रन बनाए हैं।
मनमोहन सिंह थे ऐसे PM जिनके सिग्नेचर वाले चलते थे नोट
रिकी पोंटिंग और डॉन ब्रेडमैन के खास क्लब में शामिल हुए स्टीव स्मिथ
दुनिया की सबसे घातक सुनामी जिसने लील ली 2 लाख से ज्यादा जिंदगियां
फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats
जब अपने फैसले पर अड़ गए थे Manmohan Singh, गिरने वाली थी सरकार; फिर हुआ ट्विस्ट; पढ़िए मनमोहन सिंह के 8 बड़े फैसले
Tomorrow School Holiday: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का हुआ निधन, गूगल पर ट्रेंड कर रहा "क्या कल छुट्टी है"
ZIM vs AFG 1st Test: सीन विलियम्स ने खेली शतकीय पारी, जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाई बढ़त
Manmohan Singh Demise: किस्मत और प्रतिभा हो तो मनमोहन सिंह जैसी, देश के तकरीबन हर बड़े पद की बढ़ाई शोभा
ट्रेविस हेड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने जसप्रीत बुमराह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited