​पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हिटमैन रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड​

Rohit Sharma: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। हिटमैन इस मैच में भले बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने द ग्रेट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
01 / 07

रोहित ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा ने एक बार फिर से शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वह अपनी पारी को बड़ा नहीं बना पाए। हिटमैन केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इस दौरान उन्होंने द ग्रेट सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

ओपनर के तौर पर पूरे किए 9000 रन
02 / 07

ओपनर के तौर पर पूरे किए 9000 रन

रोहित शर्मा ने 15 गेंद में 20 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने बतौर ओपनर 9,000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

बतौर ओपनर सबसे तेज 9000 रन
03 / 07

बतौर ओपनर सबसे तेज 9000 रन

ओपनर के तौर पर रोहित ने सबसे तेज 9000 रन पूरे किए। उन्होंने 181 पारी में यह आंकड़ा छूआ जबकि सचिन को बतौर ओपनर 9,000 रन पूरे करने के लिए 197 पारी लगी थी।

छोटी पारी में भी दिखा हिटमैन का क्लास
04 / 07

छोटी पारी में भी दिखा हिटमैन का क्लास

बीते कुछ सालों से रोहित एक खास रोल में खेल रहे हैं और वह टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करते हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के लगाए।

197 पारी में सचिन ने पूरे किए थे 9000 रन
05 / 07

197 पारी में सचिन ने पूरे किए थे 9,000 रन

एक ओपनर के तौर पर सचिन तेंदुलकर को 9,000 रन पूरा करने के लिए 197 पारी खेलनी पड़ी थी।

रोहित का वनडे करियर
06 / 07

रोहित का वनडे करियर

रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात करें तो 270 मैच की 262 पारी में 48.89 की औसत से 11,049 रन बना लिए हैं जिसमें उनके 57 अर्धशतक और 32 शतक हैं।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने से 12 कदम दूर रोहित
07 / 07

सबसे ज्यादा छक्के लगाने से 12 कदम दूर रोहित

वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में फिलहाल रोहित दूसरे नंबर पर हैं। नंबर वन पर शाहीद अफरीदी हैं। अब रोहित उनके आंकड़े से केवल 12 छक्के दूर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited