IPL में रन बनाने के साथ विकेट भी चटकाए चुके हैं हिटमैन, इस टीम को दिए सबसे ज्यादा झटके

IPL 2025, Rohit Sharma Records: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा का दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल में जमकर बल्ला चलता है। उन्होंने आईपीएल में 6500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वे आईपीएल के टॉप स्कोरर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा वे आईपीएल में विकेट चटका चुके हैं। आइए जानते हैं कि रोहित ने किस टीम के खिलाफ कितने विकेट चटकाए हैं।

01 / 05
Share

6500 से ज्यादा रन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल में 6500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने 257 मैचों में 131.14 की स्ट्राइक रेट कुल 6628 रन बनाए।

02 / 05
Share

शुरुआती 7 साल तक की गेंदबाजी

रोहित शर्मा आईपीएल करियर में सिर्फ 6 सीजन में गेंदबाजी की है। उन्होंने 2008 से 2014 तक लगातार गेंदबाजी की। इसके बाद 2021 में भी गेंदबाजी की।

03 / 05
Share

दूसरे सीजन में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

रोहित शर्मा ने 2009 में बल्ले से रन बनाने के साथ गेंद से विकेट भी चटकाए थे। उन्होंने आईपीएल के दूसरे सीजन में 16 मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए थे।

04 / 05
Share

आईपीएल में झटके हैं इतने विकेट

रोहित शर्मा ने आईपीएल करियर में 10 से ज्यादा विकेट चटकाए चुके हैं। उन्होंने 32 मैचों में 56.3 किए और 15 विकेट चटकाए हैं।

05 / 05
Share

मुंबई और पंजाब के खिलाफ सर्वाधिक विकेट

रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाफ 4-4 विकेट चटकाए हैं।