बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रोहित के निशाने पर 3 बड़े रिकॉर्ड, WTC में रचेंगे इतिहास
Rohit Sharma 3 big records against Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम लंबे समय के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया 19 सितंबर 2024 से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। इस श्रृंखला में कई बड़े सितारे भाग लेने वाले हैं। इसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं जिन पर सभी की निगाहें रहेगी। रोहित इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत की उम्मीद
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम को जीत की उम्मीद होगी। टीम अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप पोजिशन बनाए रखने के लिए भी ये सीरीज जीतना बेहद जरूरी है।
रोहित का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड
रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। वे टीम के खिलाफ केवल 3 टेस्ट मैच खेल पाए हैं और इस में उन्होंने केवल 33 रन बनाए हैं।
WTC में बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के नाम फिलहाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 9 शतक हैं। वह प्रतियोगिता में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। अगर वह दो टेस्ट मैचों में से किसी एक में शतक लगाने में सफल हो जाते हैं, तो वह WTC में 10 शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
सचिन विराट को क्लब में होंगे शामिल
रोहित शर्मा के नाम फिलहाल तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 48 शतक हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 2 शतक लगाने में सफल हो जाते हैं, तो वह तीनों फॉर्मेट में 50 शतक लगाने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। इस तरह वह सचिन तेंदुलकर (100) और विराट कोहली (80) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे।
रोहित बनेंगे सिक्सर किंग
रोहित शर्मा के नाम फिलहाल टेस्ट करियर में 84 छक्के हैं। वह खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 8 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग (91) को पीछे छोड़ देंगे। अगर वह सीरीज में 16 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं, तो वह टेस्ट में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited