मुंबई की सड़कों पर लैम्बॉर्गिनी दौड़ाते नजर आए रोहित शर्मा, गाड़ी का नंबर था स्पेशल

भारतीय क्रिकेटर श्रीलंका दौरे के खत्म होने के बाद इन दिनों आराम कर रहे हैं। लंबे समय के बाद भारतीय क्रिकेटरों को छुट्टी मिली है। घरेलू क्रिकेट सीजन भी शुरू नहीं हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया के सीनियर क्रिकेटर अब सीधे बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही खेलते दिखाई देंगे। घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने की उन्हें छूट दी गई है। ऐसे में टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार को मुंबई में अपनी नीले रंग की लैम्बॉर्गिनी उरुस(Lamborghini Urus) ड्राइव करते नजर आए।

01 / 05
Share

4.18 करोड़ की है कार

रोहित शर्मा के पास कई कारों का कलेक्शन है लेकिन उनकी ये कार बेहद स्पेशल है। रोहित की Lamborghini Urus की मौजूदा कीमत मुंबई में 4.18 करोड़ रुपये(बेस मॉडल) है जो कि उन्होंने मार्च 2022 में खरीदी थी।

02 / 05
Share

स्पेशल है कार का नंबर

रोहित शर्मा की इस स्पेशल कार का नंबर भी बेहद स्पेशल है। रोहित की कार का नंबर MH 01 EB 0264 है। ये नंबर रोहित के क्रिकेट करियर में बेहद अहम है।

03 / 05
Share

इससे पहले ये था फेवरेट कार नंबर

रोहित शर्मा की इससे पहले की कारों का नंबर 4545 था जो कि उनकी भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी नंबर 45 से इन्फ्लुएंस था। ये नंबर दुनियाभर में उनकी पहचान है।

04 / 05
Share

श्रीलंका के खिलाफ खेली थी 264 रन की पारी

रोहित ने 264 रन की वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी श्रीलंका के खिलाफ इडेन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में खेली थी और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। ऐसे में रोहित इस पारी को यादगार बनाना चाहते थे इसलिए उन्होंने कार का नंबर 0264 लिया।

05 / 05
Share

रोहित के कलेक्शन की है सबसे महंगी कार

रोहित की लैम्बॉर्गिनी उरुस कार उनके कलेक्शन की सबसे महंगी है। उनके कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू X3, मर्सिडीज जीएलएस 400D, बीएमडब्ल्यू एम5 (फॉर्मूला वन एडीशन) उपलब्ध है। लेकिन या कार उनकी सबसे फेवरेट है।