रोहित शर्मा ने गौतम गंभीर के डबल रोल का किया खुलासा

​Rohit Sharma on Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 सीरीज में जीत के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये सीरीज भी टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के लिए बेहद खास होने वाली है। इस श्रृंखला में वे पहली बार कप्तान रोहित शर्मा का मार्गदर्शन करेंगे। इसे लेकर रोहित भी उत्साहित हैं और उन्होंने गंभीर को लेकर बड़ा खुलासा किया है।


गंभीर की कोचिंग में पहली बार खेलेंगे रोहित
01 / 06

गंभीर की कोचिंग में पहली बार खेलेंगे रोहित

रोहित शर्मा जब से कप्तान बने हैं वे केवल कोच राहुल द्रविड़ के साथ खेले हैं लेकिन अब वे पहली बार टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में खेलने वाले हैं। गंभीर और रोहित इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक साथ खेल चुके हैं और दोनों एक दूसरे का सम्मान करते हैं। ऐसे में इन दोनों की जोड़ी को मैदान पर देखने में जरूर आनंद आएगा।​और पढ़ें

गंभीर की कोचिंग में खेलने को उत्साहित रोहित
02 / 06

गंभीर की कोचिंग में खेलने को उत्साहित रोहित

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले रोहित ने कहा कि 'गंभीर को बहुत लंबे समय से जानता हूं और हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है। वह बहुत स्पष्ट है और वह जानते हैं कि वह टीम से क्या चाहते हैं। हमने टीम की कमियों के बारे में, अच्छी चीजों के बारे में और टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है। टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाये, इस पर चर्चा हुई है।'​और पढ़ें

रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भरी हुंकार
03 / 06

​रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भरी हुंकार

​रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुंकार भरी है उन्होंने कहा है कि 'अब हमें आगे बढ़ना होगा क्योंकि क्रिकेट आगे बढ़ता है।रोहित ने विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था।हमने बीते समय में जो कुछ भी प्रदर्शन किया है, वो उस विशेष समय के लिए अच्छा था। लेकिन समय आगे बढ़ता रहता है और हमें भी आगे बढ़ते रहना चाहिए।'​​और पढ़ें

गंभीर को लेकर किया बड़ा खुलासा
04 / 06

​गंभीर को लेकर किया बड़ा खुलासा

गौतम गंभीर बाहर से काफी सीरियस नजर आते हैं और मैच के दौरान कई बार उनके बिना स्माइल वाले चेहरे की तस्वीरें वायरल होती रहती है। लेकिन अंदर से ऐसा नहीं है। रोहित शर्मा ने इसे लेकर प्रेस कांफ्रेंस में बड़ा खुलासा कर दिया है और बताया है कि गंभीर ड्रेसिंग रुम में हंसी मजाक करते हैं।​​

गंभीर सुनाते हैं चुटकुलें
05 / 06

​गंभीर सुनाते हैं चुटकुलें

​रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 'गौती भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं, बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें उनके निजी व्यक्तित्व के बारे में बात करनी चाहिए जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं। हर किसी का अपना तरीका होता है।'​​

पहले टास्क में सफल हुए कोच गंभीर
06 / 06

पहले टास्क में सफल हुए कोच गंभीर

गौतम गंभीर का कोच बनने के बाद पहला टास्क श्रीलंका के खिलाफ टी20ई सीरीज थी। इसमें वे सफल रहे हैं क्योंकि भारतीय टीम ने 3-0 से इसे जीत लिया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited