चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में रोहित शर्मा ने 26 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की

IND vs NZ Final: दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच है। इस मैच में टीम इंडिया बुलंद इरादों से साथ उतरी अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के लिए, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दोनों के नाम एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे वे भुलाना चाहेंगे। टॉस होते ही ये रिकॉर्ड दर्ज हो गया, एक ऐसा रिकॉर्ड जिसके लिए कुछ किया भी नहीं जा सकता।

रोहित शर्मा का अनचाहा रिकॉर्ड
01 / 06

रोहित शर्मा का अनचाहा रिकॉर्ड

भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की शुरुआत दुबई के मैदान पर एक अनचाहे रिकॉर्ड के साथ हुई। ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम भी दर्ज हुआ और साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नाम भी दर्ज हो गया। आइए जानते हैं क्या है ये शर्मनाक रिकॉर्ड।

भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल
02 / 06

भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान पर हो रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

सारे मैच जीते और सारे टॉस हारे
03 / 06

सारे मैच जीते और सारे टॉस हारे

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर टूर्नामेंट में टॉस हारे। फाइनल से पहले टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के मामले में हर बार हार का सामना किया है।

दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड
04 / 06

दर्ज हो गया शर्मनाक रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। रोहित शर्मा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में एक बार फिर टॉस हार गए। वो वनडे क्रिकेट में लगातार 12वीं बार टॉस हारे हैं। रोहित नवंबर 2023 से अभी तक एक भी टॉस नहीं जीत पाए हैं।

26 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी
05 / 06

26 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

रोहित शर्मा ने इस मामले में वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 26 साल पुराने अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ब्रायन लारा ने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच लगातार 12 वनडे मैचों में लगातार टॉस हारे थे। नीदरलैंड के ऑलराउंडर पीटर बोरेन इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच 11 वनडे मुकाबलों में लगातार टॉस हारने का अजीब रिकॉर्ड दर्ज किया था।

भारत के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड
06 / 06

भारत के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड

सिर्फ कप्तान रोहित ही नहीं, ये सिलसिला उनकी कप्तानी के अलावा भी पहले से हुआ था। ऐसे में भारतीय टीम के नाम भी टॉस हारने का बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में लगातार 15वीं बार टॉस गंवाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited