न गेल न डिविलियर्स इस बल्लेबाज से पूरे आईपीएल डरते रहे गंभीर

​केकेआर को चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि जब वह आईपीएल में कप्तानी कर रहे थे तो उन्हें न क्रिस गेल से और न ही एबीडिविलयर्स से बल्कि केवल हिटमैन रोहित शर्मा से डर लगता था। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया है। गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को साल 2012 में और 2014 में आईपीएल जिताया था।

Updated Jun 2, 2024 | 09:01 PM IST

01 / 00

रोहित हैं सबसे खतरनाक बल्लेबाज

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गौतम गंभीर ने बताया कि मेरे लिए मेरे पूरे आईपीएल करियर में केवल एक प्लेयर ने मुझे स्लीपलेस नाईट दिया है और वह रोहित शर्मा। वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिनसे मैं पूरे आईपीएल डरा।

02 / 00

गंभीर ने बताया कारण

गंभीर ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा न क्रिस गेल, न डिविलियर्स और न कोई अन्य बल्लेबाज बतौर कप्तान आईपीएल में वह रोहित शर्मा से डरते थे। उन्होंने कहा कि रोहित के पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी रहता है।

03 / 00

रोहित शर्मा हैं सबसे सफल कप्तान

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने अपने नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को सर्वाधिक 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाया जो बतौर कप्तान एक रिकॉर्ड है।

04 / 00

रोहित को कोई नहीं कर सकता कंट्रोल

गंभीर ने कहा कि जब रोहित बल्लेबाजी के लिए अंदर आते हैं तो मुझे लगता है कि उन्हें कोई कंट्रोल नहीं कर सकता है। हमने रोहित शर्मा के अलावा आईपीएल में किसी और बल्लेबाज के लिए प्लानिंग नहीं की।

05 / 00

एक ओवर में 30 रन बना सकता है रोहित

गंभीर ने कहा कि वह मैच से एक दिन पहले भी सोचते थे कि रोहित के खिलाफ कौन से प्लान पर काम करेंगे। अगर सुनील नरेन 4 ओवर करें तो बाकी 16 कौन करेंगे। वह एक ओवर में 30 रन बना सकता है।