टेस्ट क्रिकेट में इस मामले में विराट से बहुत आगे हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में सितंबर में उतरने जा रही है। टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली सीरीज में शिरकत करेंगे। रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तुलना में कम टेस्ट क्रिकेट खेली है। लेकिन टेस्ट मैचों में टीम को जीत दिलाने में उनकी भूमिका अहम रही है। रोहित के अबतक जितने रन टेस्ट क्रिकेट में बनाए हैं उनमें से ज्यादा टीम की जीत में आए हैं। विराट इस मामले में रोहित से बहुत पीछे हैं।
अव्वल नंबर हैं रोहित
रोहित शर्मा ने अबतक खेले 59 टेस्ट मैच की 101 पारियों में 45.46 के औसत से 4137 रन बनाए हैं। इनमें से 71.13 प्रतिशत रन उनके बल्ले से टीम की जीत में निकले हैं। चार हजार से ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वो पहले पायदान पर हैं।
जीत में सुपरहिट हैं हिटमैन
रोहित शर्मा अबतक 59 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 34 में टीम इंडिया को जीत मिली है। इन 34 मैचों की 55 पारियों में रोहित ने 7 बार नाबाद रहते हुए 61.89 के औसत से 2943 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। 212 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
पुजारा जी हैं दूसरे पायदान पर
टीम से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 58 मैच टीम इंडिया ने जीते जिनकी 96 पारियों में उन्होंने 4408 रन 50.66 के औसत से बनाए। जिसमें 13 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। 206* उनकी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। पुजारा के 7195 रनों में से 61.26 प्रतिशत(4408 रन) रन जीत में आए।
तीसरे नंबर पर हैं विराट
विराट कोहली ने अबतक खेले 113 टेस्ट मैच में 8848 रन बनाए हैं। इन 113 टेस्ट मैच में 59 में टीम को जीत मिली और विराट ने इस दौरान 96 पारियों में 51.61 के औसत से 4542 रन बनाए। इसमें 13 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। 254* उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। उनके कुल रनों में से 51.33 प्रतिशत जीत में आए।
रनों की रेस में सबसे आगे विराट
विराट कोहली भले ही प्रतिशत के मामले में पीछे हैं लेकिन रनों के मामले में वो रोहित शर्मा से आगे हैं। विराट ने टेस्ट में टीम की जीत में 4542 रन बनाए हैं वहीं रोहित के खाते में 2943 रन हैं। विराट के बाद इस मामले में दूसरे पायदान पर चेतेश्वर पुजारा 4408 रन के साथ हैं।
काले घोड़े के साथ राशा थड़ानी ने दिए कातिल पोज, रवीना की बेटी को एकटक निहारता रह गया अजय देवगन का बेटा अमन
पत्नियों के साथ रहने का ढोंग करते हैं गोविंदा समेत ये सितारे, घर की दीवारों के पीछे दफन हैं ये राज
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी
अब सुरक्षित रहेंगे घर के सारे सामान, बिना मरे रफुचक्कर हों जाएंगे चूहे, बस अपनाएं ये देसी ट्रिक
दीपिका भी चाव से हैं खातीं, 120 साल पुरानी है दुकान, गोल गप्पे के दीवाने जरूर जाएं यहां
Board Exam 2025: बोर्ड परीक्षा के लिए जारी होने लगे मॉडल पेपर, ऐसे शुरू करें तैयारी
शाहिद कपूर ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, देवा के बाद इस एक्शन मूवी की शूटिंग हुई शुरू, तृप्ति डिमरी संग करेंगे रोमांस
दिल्ली में तिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद
IND vs AUS: 'बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया..' टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़के हरभजन सिंह
Pushpa 2 ने 32वें दिन तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, दंगल को कुचलने की है तैयारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited