IND vs AUS: रोहित शर्मा इन, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
IND vs AUS 2nd Test, Team India Predicted Playing-11: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासक जीत हासिल की। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया की यह ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होने वाली है। आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा के वापसी होने के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की कैसी प्लेइग-11 होगी।
6 दिसंबर से शुरू होगा दूसरा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। यह मुकाबला 10 दिसंबर तक चलेगा।
टीम इंडिया ने हासिल बढ़त
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
कोहली-यशस्वी पर रहेगी नजर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी। दूसरे मुकाबले में भी इन दिनों खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है।
हिटमैन की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहला मुकाबला व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेले थे। अब वे टीम से जुड़ चुके हैं और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में वे टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
269
पांच साल में खोया पिता, अनाथालय में पले पढ़े, अखबार बेच कर किया गुजारा, फिर IAS अधिकारी बन पूरा किया सपना
आपको खाना पहुंचाकर इस शख्स ने खरीदी नई बेंटले, शानदार है कलेक्शन
भारत की इकलौती ऐसी नदी, जिसमें पानी के साथ बहता है सोना
IPL 2025 नीलामी में मल्लिका सागर की गलती से इन 2 टीमों को हो गया बड़ा नुकसान
AUS vs IND Highlights: इन खिलाड़ियों के कारण पर्थ में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगा दाग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited