भाईयों को मना कर खुद पत्नी संग गार्डन में घूमने निकले रोहित शर्मा

​Rohit Sharma Ritika Sajdeh trip: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा देश को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने के बाद फिलहाल आराम कर रहे हैं। वे वर्ल्ड कप के बाद मिले ब्रेक का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और परिवार संग धूम रहे हैं। रोहित की लगातार पोस्ट सामने आ रही है जिसे फैंस द्वारा भी जमकर पसंद किया जा रहा है। हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसे देखकर हर कोई हैरान है।


रोहित शर्मा की परिवार संग ट्रिप
01 / 06

रोहित शर्मा की परिवार संग ट्रिप

​रोहित शर्मा वर्ल्ड कप जीत के बाद रिफ्रेश होने के लिए दुनियाभर में धूम रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी साथ हैं। इस दौरान उनके कई फोटोज सामने आ रहे हैं। ट्रेवल करना बेहद जरूरी है और इससे व्यक्ति रिफ्रेश हो जाता है और रोहित भी ऐसा ही कर रहे हैं।​​

गार्डन में घूमने से साथियों को किया था मना
02 / 06

गार्डन में घूमने से साथियों को किया था मना

​रोहित शर्मा कप्तानी के दौरान मजेदार कमेंट्स के लिए मशहूर है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें ये कहते हुए कहा गया था कि गार्डन में कोई नहीं घुमेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों को कहा था जो कि रोहित को भईया भी कहते हैं। इसके बाद ये वायरल हो गया था।​

खुद गार्डन में घूम रहे रोहित
03 / 06

खुद गार्डन में घूम रहे रोहित

​रोहित शर्मा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वे किसी देश में गार्डन में घूमते नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी पत्नी रितिका भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।​

बेटी भी कर रही एंजॉय
04 / 06

बेटी भी कर रही एंजॉय

​रोहित और रितिका के अलावा उनकी बेटी समायरा भी ट्रिप को काफी एंजॉय करती नजर आ रही हैं। रोहित ने बेटी संग भी एक तस्वीर शेयर की है।​

श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज
05 / 06

श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

रोहित शर्मा 2 अगस्त से शुरू होने वाली श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले हैं। ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम होने वाली है।​

टी20ई से लिया संन्यास
06 / 06

टी20ई से लिया संन्यास

​रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेंट को अलविदा कह दिया है। उनके अलावा विराट कोहली ने भी संन्यास ले लिया है।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited