ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए गावस्कर ने चुनी प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को किया बाहर
IND vs AUS, Sunil Gavaskar Predicted Playing XI For India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से शुरू होगा। इस मुकाबले को लेकर भारतीय टीम के दिग्गज सुनील गावस्कर ने प्लेइंग-11 चुन ली है। उनकी टीम में कई खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि गावस्कर की प्लेइंग-11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।
एडिलेड में खेला जाएगा दूसरा मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा। यह मुकाबला 10 दिसंबर तक चलेगा।
पहले मुकाबले में टीम इंडिया को मिली जीत
सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। इसी जीत की मदद से टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
रोहित-शुभमन की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चोटिल शुभमन गिल की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा व्यक्तिगत कारणों से पहला मैच नहीं खेले थे, जबकि शुभमन गिल प्रैक्टिस के दौरान चोटिल होने के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए थे।
जडेजा को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले टेस्ट मुकाबले में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला था। लेकिन सुनील गावस्कर की प्लेइंग-11 में उनको मौका दिया गया है।
ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मुकाबले के लिए सुनील गावस्कर ने प्लेइंग-11 चुनी है। इस प्लेइंग-11 में रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में CSK के पांच महंगे खिलाड़ी, एक के लिए हुआ RTM का यूज
KKR के नए कप्तान की रेस में इन तीन खिलाड़ियों का नाम, एक का कनेक्शन CSK से
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका
यूपी में TGT और PGT टीचर की बंपर वैकेंसी जल्द, जानें कितनी होगी सैलरी
मूलांक 3 वालों में क्या अच्छा-क्या बुरा, जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited