वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बस इतना करीब हैं रोहित शर्मा

IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच जब 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी तब सबकी नजरें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जरूर होंगी। हिटमैन एक बड़ा कमाल करने वाले हैं। वो महान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के एक विशाल रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के बेहद करीब हैं।

01 / 05
Share

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होने वाला है। इस सीरीज में टीम इंडिया के तमाम दिग्गज एक बार फिर भारतीय जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। आपको बता दें कि बांग्लादेश आज तक भारत के खिलाफ खेले गए 13 टेस्ट मैचों में से एक में भी नहीं जीता है।

02 / 05
Share

सबकी नजरें रोहित शर्मा पर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, हालांकि अब भी वो वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं। जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो मैदान पर उतरेंगे तो सबकी नजरें उन पर रहेंगी।

03 / 05
Share

बड़े रिकॉर्ड के करीब हिटमैन

दुनिया भर में हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर व कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। वो रिकॉर्ड और किसी का नहीं बल्कि भारत के महान पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड है।

04 / 05
Share

क्या है वो रिकॉर्ड

वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक 91 छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है जो उन्होंने 104 मैचों में लगाए थे। वहीं रोहित शर्मा 59 मैचों में 87 छक्के लगा चुके हैं और अब सहवाग का ये रिकॉर्ड तोड़ने से बस 5 छक्के दूर हैं।

05 / 05
Share

अगर 13 छक्के लगे तो होगा बड़ा धमाल

रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में 13 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वो ना सिर्फ सहवाग को पीछे छोड़ देंगे बल्कि पहले भारतीय बन जाएंगे जिसने 100 टेस्ट छक्के लगाए हो।