वीरेंद्र सहवाग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के बस इतना करीब हैं रोहित शर्मा
IND vs BAN Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच जब 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होगी तब सबकी नजरें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर जरूर होंगी। हिटमैन एक बड़ा कमाल करने वाले हैं। वो महान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के एक विशाल रिकॉर्ड को ध्वस्त करने के बेहद करीब हैं।
भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024
चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू होने वाला है। इस सीरीज में टीम इंडिया के तमाम दिग्गज एक बार फिर भारतीय जर्सी में मैदान पर नजर आएंगे। आपको बता दें कि बांग्लादेश आज तक भारत के खिलाफ खेले गए 13 टेस्ट मैचों में से एक में भी नहीं जीता है।
सबकी नजरें रोहित शर्मा पर
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, हालांकि अब भी वो वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं। जब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो मैदान पर उतरेंगे तो सबकी नजरें उन पर रहेंगी।
बड़े रिकॉर्ड के करीब हिटमैन
दुनिया भर में हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय ओपनर व कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में एक बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। वो रिकॉर्ड और किसी का नहीं बल्कि भारत के महान पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड है।
क्या है वो रिकॉर्ड
वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय द्वारा सर्वाधिक 91 छक्कों का रिकॉर्ड दर्ज है जो उन्होंने 104 मैचों में लगाए थे। वहीं रोहित शर्मा 59 मैचों में 87 छक्के लगा चुके हैं और अब सहवाग का ये रिकॉर्ड तोड़ने से बस 5 छक्के दूर हैं।
अगर 13 छक्के लगे तो होगा बड़ा धमाल
रोहित शर्मा अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मुकाबलों में 13 छक्के लगाने में सफल हो जाते हैं तो वो ना सिर्फ सहवाग को पीछे छोड़ देंगे बल्कि पहले भारतीय बन जाएंगे जिसने 100 टेस्ट छक्के लगाए हो।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited