श्रीलंका से हार के बाद गुस्से में रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा ऐलान

Rohit Sharma Statement: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने 27 सालों बाद भारत को वनडे सीरीज में शिकस्त दी तो टीम इंडिया और उनके फैंस दंग रह गए। भारत रैंकिंग में दुनिया की नंबर.1 टीम है और ऐसा हाल होना बर्दाश्त करने लायक भी नहीं। इसी के चलते कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे में हार के बाद बड़ा ऐलान कर दिया।

01 / 05
Share

श्रीलंका के खिलाफ करारी हार

विश्व की नंबर.1 वनडे टीम भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज 0-2 से गंवा दी। इस शर्मनाक और करारी हार के बाद पूरी टीम और तमाम फैंस परेशान हैं कि आखिर श्रीलंका जैसी सातवें नंबर की टीम के सामने कैसे पस्त हो गए।

02 / 05
Share

मैच के बाद भड़के कप्तान रोहित शर्मा

इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी भड़के हुए नजर आए। उन्होंने निराशा जताई लेकिन साथ ही कुछ ऐसा भी कहा जो किसी ऐलान और चेतावनी से कम नहीं था।

03 / 05
Share

रोहित शर्मा का ऐलान

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऐलान करते हुए कहा- हमें खिलाड़ियों को यह बताना होगा कि हम उनसे क्या चाहते हैं और अगर हमें परिस्थितियों के मुताबिक खिलाड़ियों का सेलेक्शन करना पड़े तो दुर्भाग्य से हम ऐसा कर सकते हैं। अब हम एक ऐसी टीम तैयार करने की कोशिश करेंगे जो सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सके।

04 / 05
Share

हिटमैन की चेतावनी समझिए

यहां आपको हिटमैन के नाम से मशहूर कप्तान रोहित शर्मा की चेतावनी समझने की जरूरत है। दरअसल, भारत के लिए ये साल की आखिरी वनडे सीरीज थी। अब अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है तो सभी खिलाड़ियों को चेतावनी है कि अब वनडे टीम में बदलाव का समय आ चुका है।

05 / 05
Share

कप्तान ने खिलाड़ियों को नसीहत भी दी

रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को नसीहत देते हुए कहा- खिलाड़ी को यह समझना होगा कि ये उसकी रणनीति है और किस तरह से उसको खेलना है। अगर स्थिति आपके हिसाब से नहीं हैं तो विकल्प ढूंढो। क्रीज पर उतरिए और एक-दो रन लेकर पारी को आगे बढ़ाएं। धीमी पिच पर ऐसा करना जरूरी हो जाता है।