टीम इंडिया का 'Wonder Boy' कौन है, हिटमैन ने दे दिया जवाब

बुधवार से शुरू हो रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की ताकत और कमजोरियों पर खुलकर बात की है।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा ने की तारीफ

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान ने टीम की ताकत और कमजोरी पर खुलकर बात की है। उन्होंने शमी की वापसी से लेकर यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी की भी तारीफ की है।

02 / 05
Share

यशस्वी को बताया वांडर ब्वॉय

इस दौरान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से हैरान नहीं हूं जिस तरह से उसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अपनाया है।

03 / 05
Share

टीम इंडिया के वांडर ब्वॉय

रोहित ने कहा जायसवाल का भविष्य उज्जवल है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि वह आने वाले कुछ सालों में खुद को किस तरह से मैनेज करते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि वह आने वाले दिनों में टीम इंडिया के लिए वांडर्स होगा।

04 / 05
Share

यशस्वी ने किया है साबित

रोहित, जायसवाल की तारीफ यूं ही नहीं कर रहे हैं। जब से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा है वह लगातार अपने प्रदर्शन से भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं।

05 / 05
Share

अब कीवी के खिलाफ आस

बांग्लादेश के खिलाफ सबसे सफल बल्लेबाज रहने वाले यशस्वी अब न्यूजीलैंड के खिलाफ धूम मचाने के लिए तैयार हैं। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 189 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 283 रन बनाते ही वह इतिहास रच देंगे।