CSK के खिलाफ रोहित शर्मा ने IPL में बना दिया बेहद अजीब रिकॉर्ड
Rohit Sharma Record: आईपीएल 2025 में तीसरा मुकाबला दो सबसे सफल टीमों के बीच खेला गया। आमने-सामने थीं आईपीएल ट्रॉफी 5-5 बार अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें। इस मैच पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें थीं। मुकाबला भी रोमांचक हुआ और अंत में चेन्नई के मैदान पर मेजबान सीएसके टीम ने बाजी मार ली। इस दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से उनके पूर्व कप्तान और दिग्गज भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा किया कि उनके नाम एक अनचाहा और बेहद अजीब रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसको वो जल्द से जल्द भुलाना चाहेंगे।

रोहित शर्मा का अजीब रिकॉर्ड
हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान व मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में एक अजीबोगरीब रिकॉर्ड बना डाला है। आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड।

चेन्नई-मुंबई आईपीएल मैच
चेन्नई में दर्शकों से खचाखच भरे एम ए चिदंबरम स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग की दो सबसे कामयाब टीमों, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का मैच हुआ। इस मैच में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया।

सुपर किंग्स ने दिया करारा जवाब
जवाब में उतरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए करारा जवाब दिया। उन्होंने 19.1 ओवर में कुल 6 विकेट गंवाते हुए लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज करके आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज जीत के साथ किया।

नूर अहमद और रचिन बने स्टार
इस मैच में चेन्नई के अफगानी स्पिनर नूर अहमद ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए और वो मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 गेंदों में नाबाद 65 रनों की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने शानदार अंदाज में टीम को जीत दिलाई।

रोहित शर्मा का हुआ बुरा हाल
भारत के दिग्गज बल्लेबाज और मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की शानदार पारी के बाद इस मैच में फैंस को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन रोहित पिच पर आए और पहले ओवर की चौथी ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए खलील अहमद की गेंद पर शिवम दुबे को आसान कैच देकर पवेलियन लौट गए।

हिटमैन ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
इसके साथ ही हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। वो आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित 18वीं बार आईपीएल में जीरो पर आउट हुए। इस मामले में उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल और पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी यही हाल
वैसे सिर्फ आईपीएल ही नहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी रोहित शर्मा के नाम भारत की तरफ से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 बार जीरो पर पवेलियन लौट चुके हैं।

Top 7 TV Gossips: इस दिन रिलीज होगा BALH नया सीजन, कोविड-19 ग्रस्त शिल्पा शिरोडकर ने दिया हेल्थ अपडेट

नाम में ही बर्फ लिए फिरता है ये फल, गर्मियों में बॉडी को रखता है अंदर से कूल, इन बीमारियों को रखता है कोसों दूर

IPL टीम को सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में पहुंचाने वाले कप्तान

आखिर क्यों एक अनोखे आकार की होती हैं पेंसिलें, अजब-गजब वजह सुन चौंक जाएंगे आप

कभी मोटापे के लिए हुई थी आलोचना, अब फैट से फिट बना ये भारतीय स्टार क्रिकेटर, टेस्ट सीरीज से पहले घटाया 10kg वेट

क्या बंद हो गई है पवन कल्याण की Ustaad Bhagat Singh? मेकर्स ने बताई सच्चाई

इन स्मार्टफोन को मिलेगा Android 16 का लेटेस्ट अपडेट, मिलेंगे कई खास फीचर्स

Kal ka Rashifal (23-May-2025): विष्णु जी का व्रत किस राशि के लिए लाएगा अच्छे दिन, दोनों हाथों में होंगे लड्डू, पढ़ें सभी राशियों से जुड़ी खबरें

जिम्मेदार AI के प्रति भारत के साहसिक नजरिए को सिंगापुर चेंबर संगोष्ठी में किया गया उजागर, तेजी से आगे बढ़ रहा AI For All मिशन

UP : आम की फसल हो सकती है बर्बाद! बारिश-ओलावृष्टि के बाद ये कीड़े भी पहुंचा सकते हैं नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited